राजनांदगांव

स्मृति शेष कार्यक्रम में कलाकारों को दी श्रद्धांजलि
20-Jan-2021 3:36 PM
स्मृति शेष कार्यक्रम में कलाकारों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
त्रिवेणी परिसर स्थित सृजन संवाद भवन में गत दिनों स्मृति शेष का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य भारती गौते, विजयलक्ष्मी चौहान राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक एवं सदस्य रमेश खंडेलवाल शामिल थे। 

इस अवसर पर समृद्ध कला विरासत स्वरांजलि का आयोजन किया गया। साथ ही राजगामी अध्यक्ष श्री वासनिक व सदस्य श्री खंडेलवाल के मार्गदर्शन में स्व. गिरजा कुमार सिन्हा, स्व. नरेन्द्र चौहान एवं रंगकर्मी सैय्यद शोएब अली को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती देशमुख की उपस्थिति में कलाकारों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला कविता वासनिक, लोक गायक प्रभु सिन्हा, लता खापर्डे, अतुल व्यास, रोशन शेंडे, सोहिल रंगारी व हिमानी वासनिक  के समवेत स्वर में अरपा पैरी के धार राज्यगीत की प्रस्तुति दी गई। 

इस दौरान लोक गायक प्रभु सिन्हा ने काया खंडी भजनों की प्रस्तुति दी। कविता वासनिक ने लोक गीतों से स्वरांजलि दी। अतुल व्यास और रोशन शेंडे ने सुरमई प्रस्तुति दी। सूफी गायक के माध्यम से सोहिल रंगारी ने वडाली बंधु के सूफी गीत से श्रद्धांजलि समर्पित किया। वहीं वरिष्ठ लोक कलाकार सुदेश यादव, संतोष यादव, रितश सिघाडे व शरद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सैय्यद शोएब अली द्वारा लिखित नाटकों की प्रस्तुति दी गई। 

कार्यक्रम में स्व. गिरजा सिन्हा व स्व. नरेन्द्र चौहान की पत्नी को आयोजन समिति व राजगामी संपदा द्वारा महापौर श्रीमती देशमुख के हाथों श्रीफल व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजन में हर्ष मेश्राम, गोंविद साव, रामशरण वैष्णव, मोनू पांडया, राहुल मानिकपुरी व सृजन रंग यात्रा के समस्त कलाकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन रवि रंगारी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news