राजनांदगांव

वार्डों में विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर
20-Jan-2021 3:40 PM
वार्डों में विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर

पार्षद दल ने रमन का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी
। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर विधायक निधि से नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही नगर विकास के लिए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि विधायक निधि से जिन वार्डों में कार्य कराए जाने हैं, उसमें 3 लाख रु. शेड निर्माण शीतला मंदिर के पास वार्ड क्र. 43 चंद्रा कालोनी, 3 लाख रु. अतिरिक्त कक्ष निर्माण सतनाम भवन के पास वार्ड क्र. 44 कौरीनभाठा, 3 लाख रु.  सीसी रोड़ सह नाली निर्माण वार्ड क्र. 02 दीवानटोला, 3 लाख रु. सीसी रोड़ सह नाली निर्माण वार्ड क्र. 09 शंकरपुर, 3 लाख रु. सीसी रोड सह नाली निर्माण वार्ड क्र. 03 मोतीपुर, 3 लाख रु. सीसी रोड सह नाली निर्माण वार्ड क्र. 8 मोतीपुर, 3 लाख रु. अतिरिक्त कक्ष निर्माण सामुदायिक भवन के पास वार्ड क्र. 16 लेबर कालोनी, 3 लाख रु. नाली निर्माण वार्ड क्र. 17, 5 लाख रु. सीसी रोड सह नाली निर्माण 36 ब्लॉक में वार्ड क्र. 19, 5 लाख रु. सामुदायिक भवन निर्माण इंदिरा सरोवर के पास वार्ड क्र. 28 तिलक वार्ड, 3 लाख रु. सीसी रोड निर्माण वार्ड क्र. 36 सेठीनगर लखोली, 4 लाख रु. सामुदायिक भवन शीतला मंदिर के पास वार्ड क्र. 48 नंदई, 3 लाख रु. सामुदायिक भवन चंडी मंदिर के पास वार्ड क्र. 29, 5 लाख रु. सामुदायिक भवन निर्माण वार्ड क्र. 25 शीतला वार्ड, 4 लाख रु. सामुदायिक भवन निर्माण वार्ड क्र. 26 सूर्यमुखी वार्ड, 2 लाख रु. उद्यान में बगीचा निर्माण सांई मंदिर के पास वार्ड क्र. 31 जनता कालोनी शामिल है।

पार्षद दल में अजय छेदैया, कमलेश बंध, रंजू मोटू यादव, पारस वर्मा, टुमेश्वरी उईके, जया दुर्गेश यादव, शरद सिन्हा, राजेश जैन, उत्तरा अरूण दामले, गप्पु सोनकर, सीताबाई डोंगरे, मधु बैद, मणिभास्कर गुप्ता, विजय राय, खेमीन यादव, भानू साहू, अरूण देवांगन और पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे, अरुण साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news