महासमुन्द

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरू, एक महीने तक चलेगा जागरुकता अभियान
20-Jan-2021 3:47 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह शुरू, एक महीने तक चलेगा जागरुकता अभियान

कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कलेक्टर- एसपी सडक़ दुर्घटना रोकने प्रतिबद्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 जनवरी। 
मंगलवार को बरोंडा चौक स्थित यातायात शाखा में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर,  कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, अपर कलेक्टर जोगेंदर नायक ने किया। एसपी ने बताया कि पूरे एक महीने तक जिले में यातायात पर लोगों को जागरूक करने सडक़ों पर नुक्कड़ नाटक, बाइक रैली के साथ-साथ कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

मंगलवार 19 जनवरी से 17 फरवरी तक जिले में सडक़ सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस 32 वेंं राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह की शुरूआत कल मंगलवार से हो गई है, जो 17 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान पूरे जिले में यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शिविर का भी आयोजन यातायात विभाग के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट, आसरा फाउंडेशन और कोसरंगी गुरुकुल के छात्र.छात्राओं ने सडक़ सुरक्षा माह और यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नाटक प्रस्तुत किया। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सडक़ दुर्घटना की भयानकता दख रूह कांप जाती है। कई घरों के चिराग बुझे हैं इस दुर्घटना में। अब इसे यहीं रोका जाना चाहिए। इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। लोगों को जागरुक करेंगे और शाम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर लोगों को सडक़ पर बेपहरवाह वाहन चलाने से रोकेंगे।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जिले का पदभार ग्रहण करते ही मेरा पहला लक्ष्य जिले में सडक़ दुर्घटना रोकना था। मैं इस पर अपने अमले के साथ आम लोगों को लेकर जनजागरुकता के लिए अनेक तरह की पहल करते रहूंगा। लोगों की जिंदगी बचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। 

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि हमारे पुलिस के जवान और जिले की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा लेगों को यातायात के नियम समझाए जाएंगे और नियमों के पालन के लिए उन्हें जागरुक किया जाएगा। सुरक्षा माह के तहत जिले में जन जागरण रैली, हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो चालकों का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर, प्रदर्शनी में आम नागरिकों का भ्रमण, आम सडक़ एवं हॉट बाजारों में जागरुकता अभियान, चौक-चौराहों में वाहनों को समझाईश एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। इसी क्रम में महासमुन्द पुलिस हेलमेट पहनने वालों, यातायात नियमों का पालन करने वालों का सम्मान भी कर रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news