महासमुन्द

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत दावा-आपत्ति आमंत्रित
20-Jan-2021 3:50 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत दावा-आपत्ति आमंत्रित

महासमुन्द, 20 जनवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना सनत महादेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अपात्र परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची से विलोपित किए जाने हेतु 38 ग्राम पंचायतों अंकोरी, अरेकेल, अजगरखार, बड़ेढाबा, बड़ेसाजापाली, बाराडोली, बरपेलाडीह, बरतियाभांठा,  भठोरी, भूकेल, बिछिया पो, बिछिया सा, बुटीपाली,  चनाट, छोटेपटनी,  छुईपाली, चिमरकेल, चिपरीकोना,  देवरी, ढालम, धनापाली, दुलारपाली, दुर्गापाली, हरदा, करनापाली, खरोरा, कोटेनदरहा, कुम्हारी, कुसमुर,  मेदनीपुर, नानकसागर, नौगढ़ी, रंगमटिया, रोहिना, रूपापाली, सागरपाली, साल्हेझरिया एवं सरकण्डा से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 

अपात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची जनपद पंचायत बसना तथा सम्बंधित ग्राम के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में दर्शित अपात्र परिवारों के सम्बंध में दावा.आपत्ति 22 जनवरी से 25 जनवरी 2021 शाम 5:30 बजे तक सम्बंधित दस्तावेजों के साथ कार्यालय जनपद पंचायत बसना आवास प्रकोष्ठ में प्रस्तुत कर सकते हंै। निर्धारित तिथि के बाद दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news