महासमुन्द

सर्व आदिवासी समाज ने सीएम को ज्ञापन सौंपा
20-Jan-2021 3:50 PM
सर्व आदिवासी समाज ने  सीएम को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महासमुन्द दौरे पर सर्व आदिवासी समाज व अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

समाज ने मुख्यमंत्री से बरोंडाबाजार में स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखने, वीरांगना महारानी दुर्गावती के स्टेच्यू के लिए शहर में जिला कोर्ट चौक पर जमीन आवंटित करने, पुरातात्विक स्थल सिरपुर में एनीकेट सह सडक़ निर्माण करने व अनुसूचित जनजाति वर्ग क्रीमीलेयर के बंधन से मुक्त होने के कारण इस वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति में पालक की ढाई लाख की आय सीमा की बाध्यता से मुक्त करने और शासकीय नौकरी की नियुक्ति-पदोन्नति आरक्षण रोस्टर प्रणाली के अनुसार करने जैसे प्रमुख मुद्दों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम ध्रुव, पूर्व जिलाध्यक्ष खिलावन सिंह ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष महासमुन्द त्रिलोकी ध्रुव, पान बाई, जयंत ध्रुव, एमएल ध्रुव, महेश ध्रुव, गोलू रावल, सहदेव ध्रुव, सरजू ध्रुव, प्रवीण ठाकुर, भुवन लाल ध्रुव व अन्य समाजजन शामिल हैं। इसमें बसंता ठाकुर, एआर मरकाम, टुकेश्वर सिंह ध्रुव, डीआर ध्रुव, यशवंत ठाकुर, रामानंद ध्रुव, जितेन्द्र ठाकुर, संतोष दीवान, खेमराज ध्रुव ने सहयोग दिया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news