बलौदा बाजार

बारदाना की कमी से धान खरीदी प्रभावित
20-Jan-2021 4:43 PM
बारदाना की कमी से धान खरीदी प्रभावित

परिवहन की कछुआ चाल बना परेशानी का सबब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 20 जनवरी।
क्षेत्र के लगभग सभी धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने का अभाव है, जिससे धान खरीदी प्रभावित हो रही है । कुछ खरीदी केन्द्रों में तो चबूतरा भी नहीं है और धान का उठाव भी बहुत कम हुआ है इसलिए धान को रखने की समस्या हो रही है । वही दूरस्थ अंचल के खरीदी केन्द्रों में कम्प्यूटर कक्ष नही है । अस्थाई झोपड़ी में कम्प्यूटर एवम सभी रिकार्ड रखे हुए हैं जहां विभिन्न अभावों के बाद भी खरीदी जारी है।

गत दिनों अनुविभागीय अधिकारी मिथलेश कुमार डोंडे द्वारा विकास खण्ड के विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिन्हें कर्मचारियों व किसानों द्वारा बारदाने की समस्या बताई गई ।

ज्ञात हो कि विकास खण्ड मुख्यालय ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कसडोल में लगभग 60 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जाती है ।जहाँ 45 दिनों में मात्र 36 हजार क्विंटल धान खरीदी की गई है । अब मात्र 15 दिन शेष बचे हैं लेकिन बारदाना के अभाव में खरीदी मन्थर गति से चल रही है । जो किसान बाजार से बारदाना ले कर आ रहे है उन्ही का धान खरीदी किया जा रहा है । जिससे किसान मायूस नजर आ रहे हैं । इसी प्रकार दूरस्थ अंचल ग्रामीण सेवा सहकारी समिति नगेड़ी राजा देवरी में लगभग 36 हजार क्विंटल धान की खरीदी होता है जहां 28 हजार क्विंटल धान खरीदी हो गया है । किंतु उठाव नही होने के कारण रखने की समस्या खड़ी हो गई है।

मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि फड़ अर्थात खरीदी स्थल किसी की निजी भूमि है । इसलिए यहाँ चबूतरा नहीं बना है। जिससे डेढ़-दो लाख रुपये भूसी एवं बोरी खरीदी में खर्च हो जाता है । यहाँ कम्प्यूटर कक्ष नही हैं इसलिए पेड़ के नीचे बांस बल्ली एवं पैरा की झोपड़ी बनाया हुआ है वही सभी रिकार्ड रहता है । कर्मचारियो ने यह भी बताया कि पूर्व में यहाँ एक बार कम्प्यूटर चोरी भी हो चुकी है । 

यहां के समिति प्रबंधक राम चरण चौहान सहित कर्मचारियों व किसानों ने 14 जनवरी को कसडोल के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दौरे के दौरान बताया कि  यहां बारदाने का अभाव एवम उठाव नही हो रहा है जिसके निराकरण का आश्वासन दिया अनुविभागीय अधिकारी श्री डोंडे ने दिया है । श्री डोंडे ने इसके बाद थरगाव, खैरा व बया के खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस प्रकार की समस्या प्राय: सभी समितियो में है फिर भी अनेकों समस्याओं के बाद भी कर्मचारी गण धान खरीदी में जुटे हुए हैं और सभी समितियों में धान खरीदी जारी है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news