रायपुर

पहले दिन कोरोना वैक्सीन लगवा चुके डॉक्टर स्वस्थ
20-Jan-2021 4:59 PM
पहले दिन कोरोना वैक्सीन  लगवा चुके डॉक्टर स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैैैक्सीनेशन शुरू हो गया है। 16 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 10872 स्वास्थ्य कर्मियों को वैैक्सीन लग चुकी है,जिनमें वरिष्ठ चिकित्सक, नर्स से लेकर सफाई कर्मी तक शामिल हैं। सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह से इसमें भाग लिया। राजधानी रायपुर में वरिष्ठ चिकित्सक एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉ ए टी दाबके, राजनांगांव के वरिष्ठ  चिकित्सक एवं पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर,मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन सभी ने पहले दिन टीका लगवाया था। सभी ने बताया कि टीका लगाने के बाद उन्हे कोई विशेष परेशानी नही हुई। सभी ने अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन किया।

डॉ. दाबके ने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी नियमित दिनचर्या वैसी ही है। उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों से आग्रह किया कि यह टीका सुरक्षित है,इसे लगाएं और अपनी बारी आने पर आम जनता को भी लगाना चाहिए। डॉ अमर सिंह को भी अपने दिनचर्या के कार्य करने और कार्यालयीन कार्य में कोई कठिनाई नही हो रही। वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। डॉ. विनीत जैन ने अपना नियमित शासकीय कार्य संपादित किया और उन्हे कोई समस्या नही हुई।

किंतु वैक्सीन लगाने के बाद भी सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी रखना और हाइजिन का ध्यान रखना होगा और वे रख भी रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज के 14 दिन के बाद ही शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। विशेषज्ञ अभी भी इसीलिए कह रहे हैं कि संक्रमण कम होने का अर्थ यह नही है कि यह और नही फैल सकता। सबको सचेत रहने की जरूरत है अभी भी, तभी कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। प्रदेश में कोरोना वैैक्सीनेशन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को छोडक़र बाकी सभी दिन प्रात: 9 बजे से शाम  5 बजे तक पूर्व निर्धारित सेशन साइट में होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news