बस्तर

गुम बालक-बालिका को पुलिस ने तलाश कर परिवार को सौंपा
20-Jan-2021 9:04 PM
गुम बालक-बालिका को पुलिस ने तलाश कर परिवार को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जनवरी।
कोतवाली थाना प्रभारी व साइबर सेल की मदद से शहर से गुम हुई बालक-बालिका को कोतवाली पुलिस ने पता-तलाश कर परिवार को सुपुर्द किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित परिवार द्वारा कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया कि 17 जनवरी को शाम 5 बजे करीब लालबाग के पास से इनकी पुत्री बिना बताए कहीं चले गयी है। वहीं वृंदावन कॉलोनी निवासी परिवार द्वारा बोधघाट थाना पहुँचकर रिपोर्ट लिखाया गया कि घर में सुसाइड नोट छोडक़र बिना बताये इनका पुत्र कहीं चले गया है। जिस पर बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा लगातार गुमशुदगी के रिपोर्ट पर बालक बालिका की पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान 19 जनवरी को विशाखापटनम में होना पता चलने पर उक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर गुम बालक बालिका को पता तलाश कर दस्तयाब किया गया। विधिवत बालक बालिका का कथन लिया गया व बच्चों को  परिवार को सौंपा गया। 

थाना प्रभारी एमन साहू के सार्थक प्रयास से गुम बालक बालिका सकुशल अपने घर पहुंचे इस सहयोग हेतु परिवार द्वारा थाना आकर  थाना प्रभारी एमन साहू से  मिलकर उनका धन्यवाद किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news