राजनांदगांव

जिला स्तरीय उद्योग सेमीनार में शामिल होंगे अकबर-लखमा
21-Jan-2021 1:10 PM
जिला स्तरीय उद्योग सेमीनार में शामिल होंगे अकबर-लखमा

प्रदेश सीआईसीडीसी-उद्योग विभाग का साझा आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
सूबे के दो मंत्री मोहम्मद अकबर और कवासी लखमा शुक्रवार को राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग सेमीनार में शामिल होंगे। दोनों मंत्री 11 बजे स्थानीय रायपुर नाका के समीप स्थित एबीस ग्रीन के परिसर में उद्योग जगत से जुड़े हस्तियों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात करेंगे। 

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम और उद्योग विभाग ने साझा रूप से समूचे राज्य के अलग-अलग जिलों में सेमीनार का आयोजन किया है। सेमीनार के जरिये औद्योगिक समस्याओं को लेकर चर्चा होगी। वहीं राज्य में उद्योग के क्षेत्र में संभावनाओं पर भी गहन विचार-विमर्श होगा। बताया जा रहा है कि कोरोना काल के चलते उद्योग जगत में मंदी का माहौल है। आर्थिक रूप से गतिविधियां ठप पड़ी हुई है। ऐसे में सीआईसीडीसी और उद्योग विभाग ने संयुक्त रूप से जिलेवार सेमीनार के बहाने उद्योगपतियों से चर्चा करने के लिए पहल की है। 

इस संबंध में जिला उद्योग महाप्रबंधक राजीव शुक्ला ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने सेमीनार का सभी जिलों में सेमीनार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार राजनांदगांव में आयोजित सेमीनार में मंत्रीगण शामिल हो रहे हैं। इस बीच उद्योगपति भी अपनी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों को अवगत कराएंगे। 

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की मौजूदा औद्योगिक नीति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि उद्योग जगत में स्टील कारोबार में जिस तरह से उछाल आया है, उसको लेकर भी ध्यानाकर्षण कराया जा सकता है। साथ ही सरकार से उद्योग जगत कुछ और कारोबार में खास रियायत देने के लिए भी अपनी मांग रख सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news