राजनांदगांव

दूसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मी
21-Jan-2021 1:49 PM
दूसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मी

नियमितीकरण समेत 7 सूत्रीय मांग पर धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राजनांदगांव जिले में कार्यरत सैकड़ों मनरेगा कर्मियों ने लगातार दूसरे दिन भी धरना देकर राज्य सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठाई। स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने जिलेभर मनरेगा कर्मियों ने सामुहिक रूप से सांकेतिक हड़ताल करते नारेबाजी की। जिसमें प्रमुख रूप से मनरेगा के अधीन कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को नियमित किए जाने के अलावा अन्यद्मांग शामिल है। दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में मनरेगा कर्मियों ने बुधवार को भी धरना दिया। 

छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने अपने 7 सूत्रीय मांग में नियमितीकरण समेत शिक्षाकर्मी की भांति पंचायतकर्मी सेवा शर्त नियमावली 2008 को लागू करते हुए हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार समान कार्य समान वेतन का प्रावधान करने, दो वर्ष पूर्ण कर चुके अधिकारी-कर्मचारियों का प्रतिवर्ष सेवा वृद्धि का प्रावधान को बंद कर एकमुश्त योजना पर्यन्त अथवा मध्यप्रदेश के तर्ज पर 62 वर्ष की सेवा सुनिश्चित करने, मनरेगा के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की भांति ग्राम रोजगार सहायकों का भी वेतन ग्रेड निर्धारित करने, एनएचएम के तर्ज पर मानव संसाधन नीति का निर्माण करने एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधान आदि का समावेश करने, पांच वर्ष पूर्ण कर चुके अधिकारी-कर्मचारियों को ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत, जिला पंचायत / राज्य में समान पद में संविलियन करने व स्थानांतरण नीति का निर्धारण करने तथा मनरेगा अंतर्गत संविदा अवधि में किए गए कार्य अनुभव वर्ष के आधार पर प्रतियोगिता परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट व रोजगार सहायक तर्ज पर अनुभव पर अंक प्रदान करने की मांग शामिल है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news