महासमुन्द

साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनेगा कृषि कॉलेज का भवन-छात्रावास
21-Jan-2021 3:43 PM
साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनेगा कृषि कॉलेज का भवन-छात्रावास

सीएम ने किया ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से शिलान्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 जनवरी।
कांपा के पास साढ़े सात करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय का भवन तथा बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण होगा। इसके लिए कल बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से शिलान्यास किया। वहीं कांपा स्थित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में आयोजित एक सादे सामारोह में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन व छात्रावास के लिए शिलान्यास होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही सर्वसुविधायुक्त कॉलेज भवन व छात्रावास का निर्माण हो सकेगा।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के 35 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7.53 करोड़ की लागत से महासमुन्द कृषि कॉलेज भवन तथा बालक बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कांपा स्थित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि लंबे समय से कृषि कॉलेज के लिए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके लिए वे शुरू से प्रयासरत थे। 

पहले कृषि कॉलेज डाइट के हॉस्टल में संचालित हो रहा था। बाद इसके कांपा स्थित मोटल में संचालित कराया गया। वहीं अब कृषि कॉलेज का खुद का भवन व छात्रावास हो सकेगा। सात करोड़ 53 लाख की लागत से कॉलेज भवन व छात्रावास निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सेवनलाल चंद्राकर, खिलावन बघेल,माणिक साहू, खोम सिन्हा, मदन चंद्राकर सहित कृषि कॉलेज के स्टाफ मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news