महासमुन्द

उद्योग मंत्री मड़ई में शामिल हुए
21-Jan-2021 3:53 PM
उद्योग मंत्री मड़ई में शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 जनवरी।
जिला प्रभारी एवं वाणिज्यकर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा  जिले के ग्राम गोपालपुर में भक्त गुहा जयंती उत्सव एवं मड़ई मेला में शामिल हुए। मंत्री कवासी लखमा ने ग्राम पंचायत गोपालपुर के नवीन प्रवेश द्वार 1.30 लाख, वर्मी टैंक 3 लाख एवं कचरा संग्रहण केन्द्र 3.50 लाख रुपए का लोकार्पण तथा पचरी निर्माण 3 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। 

श्री लखमा ने कहा कि मड़ई मेला से उनका पुराना नाता है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण लोग मड़ई मेला में पूरी उत्साह के साथ पहुंचते हैं और खरीददारी करते हैं। मंत्री ने जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सर्व समाज हेतु सामाजिक भवन, उच्च प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम शेड निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण आदि प्रकार की यह काम उनके विभाग से सम्बंधित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे आप लोगों द्वारा की गई मांग के सम्बंध में सम्बंधित विभाग की मंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुन्द विनोद चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सरपंच मोतिन सहदेव ध्रुव, डॉ रश्मि चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news