महासमुन्द

कर्मा कॉलेज में कोरोना राहत सामग्री साबुन व मास्क का वितरण
21-Jan-2021 3:54 PM
कर्मा कॉलेज में कोरोना राहत सामग्री  साबुन व मास्क का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 21 जनवरी।
इंडियन रेडक्रॉस सोसयटी राज्य शाखा की ओर से प्राप्त कोरोना राहत सामग्री साबुन व मास्क का वितरण इंडियन रेडक्रस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य दाऊलाल चंद्राकर एवं जिला संगठक अशोक गिरी गोस्वामी ने मंगलवार को माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सेवन लाल चन्द्राकर शामिल हुए। चमन लाल चन्द्राकर एवं भगन लाल चंद्राकर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। श्री गोस्वामी ने रेडक्रॉस की स्थापना के उद्देश्य, संगठन व्यवस्था, वैश्विक महामारी कोविड के दौरान किये गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद कार्यक्रम संचालक एवं यूथ रेडक्रॉस इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.स्वेतलाना नागल ने महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा कोविड 19 के दौरान किए गए जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। 

इस साल महाविद्यालय में रेडरिबन क्लब द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता बीएससी अंतिम वर्ष की साक्षी अग्रवाल. प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष की कावेरी साहू द्वितीय स्थान और भाषण प्रतियोगिता के विजेता मयुरी कोसरे बीएससी अंतिम वर्ष व कु.ज्योति साहू बीएससी द्वितीय वर्ष को दिया गया। साथ ही युवा दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

कोविड.19 वालंटियर्स को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.प्रमेश कुमार देवांगन ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एव सुरक्षा सम्बंधी सावधानियों को समझाया। कार्यक्रम के दौरान 60 छात्राएं उपस्थित थी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news