गरियाबंद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
21-Jan-2021 4:03 PM
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

5 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 जनवरी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का के मार्गदर्शन में 18 जनवरी को राजिम के मां गायत्री मंदिर सभा गृह में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 5 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिपं गरियाबंद के सभापति मधु बाला रात्रे, जपं फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू, नपं राजिम के अध्यक्ष रेखा सोनकर, जिला पंचायत के सदस्य रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, सभापति पुष्पा गोस्वामी, महिला एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य भुनेश्वरी साहू, प्रतिनिधि नेतराम घृतलहरे, ग्राम पंचायत कोमा के सरपंच भुनेश्वरी, ग्राम पंचायत चरभ_ी के सरपंच ओमप्रकाश साहू अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

इस अवसर पर राखी साहू देवगांव का प्रकाश साहू तर्री के साथ, डगेश्वरी विश्वकर्मा टेका का जीतेश कुमार कोमा के साथ, पुष्पा कुर्रे परसदाजोशी का ललित मारकंडे लाफि न खुर्द के साथ सोनाली धु्रव अभनपुर का मनीष धु्रव अभनपुर के साथ एवं दिव्यांग जोड़ा संतोषी खुटे डोंगरीडीह का दुकालू राम कुर्रे नवागढ़ के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह संस्कार कार्यक्रम पुरोहित दीनबंधु रावत के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पंचायत इंस्पेक्टर नूतन लाल साहू ने किया। 

जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि आज के जमाने में सामूहिक विवाह का निर्णय बहुत ही सार्थक है। इसके लिए सभी वर और वधू को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस योजना के तहत पच्चीस हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। सामूहिक विवाह में एक जोड़ा दिव्यांग वर एवं वधू सम्मिलित, जो एक साहसिक कदम है। सामूहिक विवाह के लिए सभी वर्ग के लोगों को इस दिशा में आगे आना चाहिए। 

नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होना मेरा सौभाग्य है। इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इस प्रकार का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। 
कार्यक्रम को सफ ल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ममता जोशी, पर्यवेक्षक हितकारिणी देवांगन, अनूप लाल, नम्रता वर्मा, हेमपुष्पा साहू, शकुंतला मेहरा एवं पूर्णिमा श्रीवास का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शालिनी, अहिल्या यादव, चीमा गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता और सहायिका का सराहनीय प्रयास रहा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news