धमतरी

गुरु गोविंद सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई
21-Jan-2021 4:08 PM
गुरु गोविंद सिंह की जयंती  धूमधाम से मनाई गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जनवरी।
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। गुरुद्वारे को लाइट और झालरों से सजाया गया। सुबह से ही सिख व सिंधी समाज के लोग गुरुद्वारे में पहुंचना शुरू हो गए।
रानी दुर्गावती वार्ड 6 स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नगरी में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया समाज की महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन किया गया व अरदास समाज की महिला प्रमुख चरणजीत कौर छाबड़ा द्वारा किया गया।
सुबह के कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटाा, पार्षद सुनीता निर्मलकर, सोहन चतुर्वेदी, प्रकाश पुजारी, एल्डरमेन पेमन स्वर्णबेर, नरेश छैदैहा,भरत निर्मलकर,पत्रकार गण राजशेखर नायर, दीपेश निषाद, समाज अध्यक्ष अनिल वाधवानी, उपाध्यक्ष प्रेमजीत छाबड़ा,खजांची शंकरलाल पंजाबी, जसपाल खनूजाा, राकेश नारंग, सुरजीत खनूजा दयाल टहलवानी, राजकुमार टहलवानी, गिरधर टहलवानी, बलजीत छाबड़ाा, प्रेम प्रकाश वाधवानी, संजय वाधवानी, सुमित लोहानाा, मीत, उमंग, वनसू खनूजा, आकाश पंजाबी, मीत भाटिया सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news