बलौदा बाजार

पालिका में अध्यक्ष-पार्षद और सीएमओ आमने-सामने
21-Jan-2021 4:27 PM
पालिका में अध्यक्ष-पार्षद और सीएमओ आमने-सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जनवरी।
नगर पालिका अधिकारियों-कर्मचारियों व अध्यक्ष, पार्षदों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद बुधवार को सडक़ पर आ गया। सीएमओ पर मनमानी का अरोप लगाते हुए पालिका परिसर में ही पार्षद पंडाल लगाकर धरने पर बैठ गए वहीं शहर की कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर लौटीं।

कल सीएमओ राजेश्वरी पटेल व पालिका के अन्य कर्मचारियों को दफ्तर में घुसने से पहले ही मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ा मिला। दोनों पक्षों के बीच मौके पर जमकर विवाद भी हुआ। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ यह मामला हंगामे के बाद थाने पहुंच गया। अध्यक्ष व पार्षदों ने जहां सीएमओ पर पक्षपात करने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है वहीं सीएमओ का कहना है कि अतिक्रमण जैसी कार्रवाई में अध्यक्ष व पार्षद व्यक्ति विशेष के बचाव में खड़े हो जाते हैं। 

सीएमओ राजेश्वरी पटेल द्वारा पार्षदों और अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की खबर के बाद धरने पर बैठे अध्यक्ष एवं पार्षद भी शिकायत दर्ज कराने थाने भागे। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी दोनों पक्षों को शांत कराने में जुटे थे मगर एक पक्ष जहां विवाद को समाप्त करने के लिए सहमत दिखा वहीं मनमानी के आरोप से घिरीं सीएमओ ने कहा कि वे कार्रवाई से कम कुछ भी नहीं चाहतीं।

एफआईआर का आवेदन
सीएमओ ने अध्यक्ष चितावर जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, अमितेश नेताम, कमल भारद्वाज, राजू सलूजा, नितिन सोनी, गोल्डी मरैया जैसे पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों के नाम एफआईआर के लिए दिए आवेदन में सीएमओ ने दर्ज कराए हैं।

कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे पार्षद
कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचीं सीएमओ राजेश्वरी पटेल ने थाना प्रभारी महेश ध्रुव को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अध्यक्ष और कुछ पार्षद अपने हिसाब से काम करवाने के लिए दबाव डाल रहे हैं जबकि काम नियमानुसार किए जा रहे हैं। धरने पर जो पार्षद बैठे थे वे पहले अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के लिए दबाव डालते हैं जब कार्रवाई शुरू होती है तो कहते हैं कि इसका मत हटाओ उसका हटाओ, नियम तो नियम है कार्रवाई होगी तो सब पर होगी। बुधवार को अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पहले दबाव डाला। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ही नवीन मिश्रा के व्यावसायिक भवन के सामने उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका, पुलिस प्रशासन तथा राजस्व अमले की टीम जब कार्रवाई करने लगी तो धरने पर मेरे विरोध में बैठे पार्षद धरना छोडक़र कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गए।

ताला नपा के ही किसी कर्मचारी ने लगाया-अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल, इंजीनियर नेमीचंद वर्मा सहित यहां पदस्थ अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं। अध्यक्ष सहित पार्षदों की बातों को अनसुना करते हुए विकास कार्यों को ठप कर दिया है, वहीं आम आदमी से किसी कार्य को कराने के लिए पैसों की मांग की जा रही है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन्हीं बातों को देखकर हमने धरना दिया था। वहीं उन्होंने नगर पालिका भवन में ताला लगाने की बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि ताला नगर पालिका के ही किसी कर्मचारी ने लगाया है।

दोपहर तक कांग्रेस भी थी विरोध में, शाम को छोड़ दिया साथ
भाजपा, जोगी कांग्रेस व कांग्रेस के पार्षद सुबह धरना देने बैठे थे। धरना स्थल पर उन्होंने सीएमओ के खिलाफ जमकर भड़ास भी निकाली, सुबह से दोपहर तक विरोध में साथ रहने वाली कांग्रेस ने शाम होते-होते खुद को इस लड़ाई से अलग कर लिया और सीएमओ के पक्ष में आ गई जबकि सीएमओ ने एफआईआर के लिए दिए आवेदन में जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की है उसमें कांग्रेस पार्षदों और कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधियों के नाम भी शामिल हैं।

धरना प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, पार्षद संकेत शुक्ला, रोहित साहू, कमल टण्डन, अमितेश नेताम, रोहित साहू, सतीश पटेल, मनोजकांत पुरेना, पार्षद प्रतिनिधि राजू सलूजा, प्रदीप साहू, कमल भारद्वाज, नितिन सोनी उपस्थित थे।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष तथा नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रूपेश ठाकुर ने शाम को बयान दिया कि हम धरना स्थल पर बैठे तो थे मगर हमें यह नहीं बताया गया था कि धरना किस मुद्दे को लेकर दिया जा रहा है। जब हमें बात समझ में आई तो हमने खुद को इस मुद्दे से अलग कर लिया। भाजपा पार्षद सीएमओ को शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने दबाव बना रहे थे, जब कार्रवाई शुरू हुई तो अपने लोगों पर हुई कार्रवाई का विरोध करने लगे। भाजपा के पार्षद खुद पार्टी के बड़े नेता व पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सीएमओ पर दबाव डाल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ एक बड़े नेता के यहां कार्रवाई करने पहुंचे तो विरोध करने लग गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news