जशपुर

खरीद केंद्र में कलेक्टर ने की किसानों से चर्चा, नाली निर्माण के संबंध में मिली शिकायतें
21-Jan-2021 7:20 PM
 खरीद केंद्र में कलेक्टर ने की किसानों से चर्चा, नाली निर्माण के संबंध में मिली शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 21 जनवरी। बुधवार को कलेक्टर महादेव कावरे और एसपी बालाजी सोमावार ने पत्थलगांव धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर धान खरीदी और बारदाना के सम्बंध में निर्देश दिए । खरीदे गए धान को रखने की जगह की कमी होने पर बगल की जमीन में धान को रखने के लिए बात की गई।

खरीदे गए धान को राइस मिल जाने के बाद उसी धान को फिर से बेचने की शिकायत पर एसडीएम से पूरे बातों को ध्यान देते हुए जांच करने कहा । खरीदे गए धान को सामने तौल करा कर वजन की जांच की गई। मौजूद किसानों से धान के सबन्ध में चर्चा की।  किसानों से धान बेचने पे पूरे पैसे खाते में आने की बात भी पूछी।

रेस्ट हाउस पर चर्चा के दौरान शहर में बन रहे एनएच के नाली निर्माण के सबन्ध में काफी शिकायतें मिली। जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने नाली निर्माण में हो रही अनियमितता पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर से इसे देखने कहा। नाली निर्माण फिर उसे पूरी तरह ढंक देने से पानी निकासी कैसे होने और चौराहों या गलियों में लगाये ढक्कन के पूरी तरह इतनी जल्दी टूटने से शहर वासियों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करने की बात बताई गई। जहां नाली निर्माण हो चुका है, वहां से मलबे को नहीं हटाया जाना मुश्किलों को और बढ़ाता जा रहा है। पूरन तालाब से एसडीएम ऑफिस तक के जर्जर सडक़ की बात भी कलेक्टर से बताई गई। जिस पर कलेक्टर महादेव कांवरे ने एन एच के ईई को बुला कर बात करने की बात कही। साथ ही एसडीएम से पूरे मामले को देखने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news