धमतरी

शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी को मॉडल स्कूल बनाने विधायक ने की पहल
21-Jan-2021 7:21 PM
 शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी को मॉडल स्कूल बनाने विधायक ने की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 21 जनवरी। शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम का विकासखंड स्तरीय विद्यालय आगामी सत्र 16 जून 2021 से प्रारंभ किया जाना है। उपरोक्त विषय को लेकर 19 जनवरी 2020 को शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में बैठक आयोजित किया गया जिसमें सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव मुख्य रूप से उपस्थित हुई।

बैठक उपरांत विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवनों का निरीक्षण कर जायजा लिया। विधायक ने विद्यालय के प्रवेश द्वार में श्रृंगी ऋषि की मूर्ति एवं मां सरस्वती की मूर्ति लगवाने एवं स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने कार्य योजना बनाने निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी धु्रव, संस्था के प्राचार्य पीसी झा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम, जनपद सदस्य उमेश देव, ठेन्ही सरपंच सिरधन सोम सहित विद्यालय के स्टाफ गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news