कोरिया

दो दिवसीय प्रवास पर भरतपुर पहुंचे कमरो ने दी 16 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
21-Jan-2021 7:27 PM
 दो दिवसीय प्रवास पर भरतपुर पहुंचे कमरो ने दी 16 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी।  एक माह के अंतराल के बाद सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो बुधवार को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कर 16 करोड से भी अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी।

विधायक गुलाब कमरो ने नए साल में भरतपुर विकासखंड वासियों को 16 करोड़ 58 लाख 57 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनकर समस्याओं का निराकरण भी मौके पर ही किया। सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने अपने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन बुधवार को  ग्राम पंचायत धोबाताल के ग्राम बरेल में  मनटोलियां डायवर्सन का भूमि पूजन अनुमानित लागत 6 करोड़ 42 लाख, ग्राम पंचायत चुटकी स्थित डौकीझरिया डायवर्सन अनुमानित लागत 8 करोड़ 96 लाख 64 हजार, ग्राम पंचायत बरौता में  नहर एवं बांध का जीर्णोधार अनुमानित लागत 1 करोड़ 19 लाख 93 हजार का भूमि पूजन कर भरतपुर क्षेत्रवासियों को नए साल में करोड़ों रुपए की बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, विधायक प्रातिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, विधायक निज सहायक सगीर खान, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, अवधेश सिंह, संजीव गुप्ता, चरण सिंह, राजा पांडेय, सुनील राय, देवेंद्र पांडेय, आनंद राय, जनपद सदस्य ज्योति सिंह, प्रकाश नारायण चेरवा, सरपंच कुंवरवती चेरवा, श्यामवती, रामनारायण बैगा सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोटाडोल में लोगों से मुलाकात  कर सुनी समस्याएं

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कोटाडोल में चौपाल लगाकर आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण भी किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2 साल के ही कार्यकाल में इतने काम करा दिए गए हैं कि पिछली सरकार अपने 15 साल के कार्यकाल में भी नहीं कर सकी थी।

उन्होंने कहा किआने वाले 3 सालों में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की पूरी तरह से तस्वीर बदल जाएगी। विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के अनुसार लाखों रुपए के हाईमास्ट लगाए गए हैं तथा पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है।  300 करोड़ की 16 सडक़ों के निर्माण कार्य के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में पुल-पुलिया व सीसी रोड का  कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में पूरी तरह से क्षेत्र का विकास किया जाएगा।  विधायक कमरो ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र की सरकार तीन काले कानून लाकर किसानों के अस्तित्व को ही मिटाना चाह रही है वहीं प्रदेश में भूपेश सरकार किसानों की हितैषी बनकर उनके साथ खड़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news