धमतरी

ट्रांसफार्मर के पास दो उल्लू मृत मिले, दहशत
21-Jan-2021 7:42 PM
ट्रांसफार्मर के पास दो उल्लू मृत मिले, दहशत

धमतरी, 21 जनवरी। जिला पंचायत कार्यलय के समीप ट्रांसफार्मर के पास दो मृत उल्लु मिलने से आसपास के इलाके में बर्डफ्लू की दहशत फैल गई। ट्रांसफर के पास मिलने के कारण करंट से भी मौत होने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को जिला पंचायत कार्यलय के समीप सुबह कुछ लोगो ने दो मृत उल्लु ट्रांसफार्मर के पास देखा। जिससे आसपास के इलाके में बर्डफ्लू की दहशत फैल गई। सूचना के बाद पशु विभाग की टीम मौके में पहुंची। इस सम्बंध में पशु विभाग के अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि उल्लुओं के सेम्पल पुणे जांच के लिये भेजे गये है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि उल्लुओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या करंट से।  जिला पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला की डॉ सीमा कृपलानी ने कहा कि बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि यह पक्षियों के लिये घातक है किंतु इंसानों के लिये यह खतरनाक नहीं है। क्योंकि वर्ष 1990 से इसकी खबरें आ रही है मगर अब तक किसी मनुष्य को बर्ड फ्लू से खतरा हुआ है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। वैसे धमतरी जिले में भी बर्ड फ्लू की दहशत जरूर है मगर इसकी पुष्टि अब तक तो नहीं हो पाई है। फिर बर्ड फ्लू का असर किसी इंसान पर कभी हो भी जाये तो उसकी तबियत हल्की फुल्की खराब हो सकती है मगर बर्ड फ्लू जानलेवा नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news