गरियाबंद

कोपरा की महिला समूह विविध आर्थिक गतिविधि से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर
22-Jan-2021 2:00 PM
कोपरा की महिला समूह विविध आर्थिक गतिविधि से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर

गरियबांद, 22 जनवरी। बिहान योजना अंतर्गत उगता सूरज महिला ग्राम संगठन कोपरा के महिलाओं ने गुरूवार को कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर से मुलाकात की। इस दौरान महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित अगरबत्ती, बड़ी-बिजौरी, पापड़, मिर्ची, गुजिया और आचार समेत अन्य सामग्री भेंट की।

 कलेक्टर ने समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को बाजार उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने समूह से जुड़ी महिलाओं के इस तरह विविध आर्थिक गतिविधियों में संलग्न होकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढऩे पर शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि राजिम माघी पुन्नी मेला में बिहान योजना के तहत बने उत्पादों के लिए अलग से स्टॉल लगाया जायेगा। साथ ही आने वाले दिनों में नवीन मेला स्थल पर स्थाई स्टॉल व दुकान की व्यवस्था भी की जायेगी।

 उगता सूरज महिला ग्राम संगठन कोपरा की अध्यक्ष श्रीमती भारती साहू ने कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर को अवगत कराया कि जय महामाया महिला स्व-सहायता समूह द्वारा ग्राम कोपरा में सेन्टेड अगरबत्ती बड़ी मात्रा में बनाया जा रहा है। पिछले दिनों जिला पंचायत सीईओ  चन्द्रकांत वर्मा द्वारा अगरबत्ती निर्माण यूनिट का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा निर्मित अगरबत्ती की मार्केटिंग नहीं होने के कारण इसे खुले बाजार में विक्रय करने में दिक्कत आ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए आगामी राजिम माघी पुन्नी मेला में यदि यह अगरबत्ती महिला समूहों से खरीदी जाए तो महिलाओं की आजीविका में वृद्धि के साथ साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इसी तरह उन्नति महिला स्व-सहायता समूह की दीदी श्रीमती संध्या ठाकुर लेडिस वियर दुकान संचालित कर रही हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन बना रही हैं। जय महामाया समूह की दीदी श्रीमती ललिता सोनी सिलाई -कढ़ाई का प्रशिक्षण दे रही हैं।

 इसी समूह की एक अन्य दीदी श्रीमती मीना साहू  द्वारा दोना-पत्तल का भी निर्माण किया जा रहा हैं।  इस तरह समूह के माध्यम से जुडक़र महिलाएं आर्थिक रुप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर हो रही हैं। इस दौरान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती भारती साहू , ग्राम संगठन सचिव श्रीमती योगिता साहू , एफ.एल.सी.आर.पी श्रीमती शशिकला साहू, सक्रिय महिला संध्या ठाकुर, मातली साहू , रोशनी साहू,ललिता सोनी, नीरा तारक, रूखमणी सिन्हा और टाकेश्वरी तारक एवं बिहान के डी.पी.एम पतंजल मिश्र मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news