राजनांदगांव

एडमिशन के लिए भटक रहे 350 छात्र
22-Jan-2021 4:16 PM
एडमिशन के लिए भटक रहे 350 छात्र

एनएसयूआई ने सौंपा मांग पत्र

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को आरटीई के तहत छात्रों को निजी विद्यालय में एडमिशन को लेकर मांग पत्र सौंपा। 

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि निजी विद्यालय लगातार अपनी मनमानी के चलते आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत एडमिशन नहीं दे रहे हैं। जिससे लगभग जिले के 350 छात्रों को अभी तक एडमिशन के लिए भटकना पड़ रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग करते कहा कि आरटीई के तहत एडमिशन न देने वाले विद्यालय पर तत्काल कार्रवाई करें और जिन छात्र-छात्राओं का आरटीई के तहत एडमिशन नहीं हुआ है, उन छात्रों को अतिशीघ्र एडमिशन कराने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। जिससे उन्हें शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो सके। 

प्रदेश संयोजक ऋषभ निर्मलकर ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर आपके द्वारा न एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जवाबदेही आपकी होगी।
एनएसयूआई जिला महासचिव उमेश साहू एवं कुशल रजक ने बताया कि अभी तक शिक्षा के अधिकार के तहत छात्रों का एडमिशन न हो पाना बड़े दुर्भाग्य की बात है और निंदनीय है, हम इस विषय का जल्द से जल्द निराकरण चाहते हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, प्रदेश संयोजक ऋषभ निर्मलकर, सहसचिव कुशल रजक, संतोष सिन्हा, गोपाल साहू, आदित्य, सतीश सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news