बलौदा बाजार

निरीक्षण में बंद मिले आंगनबाड़ी, कर्मियों को नोटिस
22-Jan-2021 4:17 PM
निरीक्षण में बंद मिले आंगनबाड़ी, कर्मियों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 जनवरी।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने गुरुवार को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। 
इस दौरान ग्राम अर्जुनी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 एवं 7 बंद पाया गया। साथ ही ग्राम खैरी के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में सहायिका अनुपस्थित मिली। इसके चलते कच्छप ने कर्मचारियों पर नाराजगी जताते पर्यवेक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने तीनों कर्मचारियों के एक-एक दिन का मानदेय काटने का भी आदेश जारी किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अनिवार्य रूप से खोल कर निर्धारित समय के अनुसार उनका संचालन करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परियोजना बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम अर्जुनी एवं भाटापारा परियोजना के अंतर्गत खैरी के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर पूरक पोषण आहार वितरण, स्वच्छता, सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news