महासमुन्द

तांडव के कलाकारों का पुतला फूँका
22-Jan-2021 4:33 PM
तांडव के कलाकारों का पुतला फूँका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 जनवरी।
वेब सीरीज तांडव में धर्म विशेष पर टिप्पणी करने का विरोध करते हुए युवा वाहिनी व बजरंग दल ने डॉयरेक्टर, राइटर और कलाकारों का पुतला फंू का। बजरंग दल ने शहर के नेहरू चौक पर पुतला दहन कर सभी के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष सुमन सेंद्रे, बजरंग दल के छबीलाल सिन्हा, गुड्डा सिन्हा, आशुतोष साहू, सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने कहा कि इस वेब सीरीज के पहले एपिसोड के ही एक सीन में कलाकार भगवान शंकर से मिलता-जुलता रूप बनाए हुए हैं। इसके डायरेक्टर अली अब्बास, राइटर गौरव सोलंकी सहित अन्य कलाकारों पर धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने और धर्म विशेष के भावना को ठेस पहुंचाने के विरूद्ध युवा वाहिनी व बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। 

पुतला दहन के दौरान जगन्नाथ छुरा, नरेश नायक, मोनू राजपूत, भरत डोंगरे, सुरेन्द्र दास, अमित यादव, योगेश सोनवानी, विक्की यादव, भुनेश्वर कुमार, रमन ठाकुर, प्रहलाद सागर, बल्ला कुमार,आदित्य साहू, तरूण साहू, देवेन्द्र साहू, चंदन नेताम, राकेश साहू, हिमांशु साहू, हर्ष साहू, अमन वर्मा, आशु शर्मा सहित हिन्दू समाज के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news