बलौदा बाजार

24 तक भूख हड़ताल, 25 से मुख्यमंत्री निवास का सचिव संघ करेंगे घेराव
22-Jan-2021 4:45 PM
24 तक भूख हड़ताल, 25 से मुख्यमंत्री  निवास का सचिव संघ करेंगे घेराव

शासकीयकरण को लेकर सचिवों की हड़ताल जारी, पंचायत के कामकाज प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 जनवरी।
प्रदेश पंचायत सचिवों की प्रांतीय आव्हान पर अपनी एक सूत्रीय मांग दो वर्ष परिक्षावधि समाप्त के बाद शासकीयकरण करने की मांग को लेकर विगत 26 दिसम्बर से चल रहे धरना प्रदर्शन काम बंद कलम बंद हड़ताल का 25वां दिवस तक शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं होने से पंचायत सचिव अपनी आंदोलन को तेज कर दिया है। पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार धरनास्थल पर 21 जनवरी से भूख्र हड़ताल  प्रारंभ कर दिए है। वहीं 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया  जाएगा।

जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने बताया कि शासन के 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को सफल संचालन करने वाले जमीनी स्तर पर पकड़ एवं सम्पर्क रखने वाले पंचायती राज के सपनों को साकार करने वाले शासन एवं हितग्राहियों के बीच कड़ी के रूप में कार्य करने वाले सचिवों को आज शासन द्वारा अपने घोषणा पत्र में उल्लेख करने के बाद भी छला जा रहा है। सचिवों के हड़ताल में चले जाने पर जन्म-मृत्यु पेंशन भुगतान और आवास के हितग्राही दर-दर भटक रहे है। सरपंचों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की राशि आहरण नहीं हो पाने के कारण निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। 

आगे कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतराज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच संघ के साथ-साथ पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त होने के बाद भी मांग पूरा नहीं किया जाना भूपेश बघेल सरकार की तानाशाही को दर्शाता है।तानाशाही रवैये से त्रस्त होकर सचिवों एवं रोजगार सहायको द्वारा अपनी पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार 21 जनवरी से भूख हड़ताल  प्रारंभ कर दिये है, जो 24 जनवरी तक चलेगा। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा। 

भूख हड़ताल में ब्लॉक अध्यक्ष बलदाऊ साहू, पूर्व प्रवक्ता गौरीशंकर वैष्णव, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, जितेन्द्र साहू, सुरेश कुमार निषाद, चम्मन साहू, द्वारपाल सेन, मुकेश कश्यप, मोहन साहू, राकेश सोनी, मनोज कुमार, लोकनाथ साहू, विजय कुमार, राजेश साहू, लक्ष्मीनारायण, उत्तम टण्डन, राजेन्द्र भारती, रामकुमार, कांशीराम, पवन साहू, प्रहलाद श्रीवास, श्रीकुमार यादव एवं रोजगार सहायक संघ से जयंत कुमार टण्डन, खिलावन साहू, धनेश्वर साहू, दिनेश वर्मा, संजय रजक, महेश वर्मा, जगतराम कोशले, रामकुमार, गोपी पटेल सहित जनपद पंचायत बलौदाबाजार में पदस्थ 106 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक एवं सचिव उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news