धमतरी

खेल सिखाती है जीवन में एकजुटता की भावना-डीपेंद्र
22-Jan-2021 4:52 PM
खेल सिखाती है जीवन में एकजुटता की भावना-डीपेंद्र

तनाव से मुक्ति मिलती है खेल से-अवनेंद्र 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 जनवरी।
कहा जाता है कि जिस व्यक्ति में हुनर होता है और उसको सही मार्गदर्शन मिल जाए तो निश्चित ही कामयाबी की ओर हुनरमंद पहुंच जाता है, आज के युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिले और अपने खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करे तो जीत की ओर अग्रसर होते हैं, और उसका परिणाम अच्छा मिलता है, उसी प्रकार से यह खेल है क्रिकेट का, जिसमें अपने खेल भावना व खिलाडिय़ों के द्वारा एकता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से जीत मिलती है।

उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने ग्राम गुजरा में आयोजित स्वर्गीय ओम प्रकाश साहू की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा फ्रेंड्स क्लब, युवा संगम समिति के तत्वावधान ग्राम गुजरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कहीं। 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने विजयी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में एकजुटता की भावना से जब खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करता है तो वह निश्चित ही जीत मिलती है, आज के समय में हमारे क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें प्राय: युवा वर्ग उसमें सम्मिलित होते हैं जिससे युवाओं की रुचि निरंतर खेल की ओर बढ़ रहा है और वह अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। 

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, कविता योगेश बाबर ने भी सभा को संबोधित किए एवं विजय खिलाडिय़ों को सभी जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार की राशि एवं शील्ड भेंट करते हुए सभी खिलाडिय़ों की उज्जवल भविष्य की कामना किए। 
इस अवसर पर अमरदीप साहू, दयाराम साहू, राकेश साहू, गोपाल साहू, गौकरण साहू, परमेश्वर साहू, तोमेश सोनकले, दुर्गेश ध्रुव, गुलशन साहू, अरुण ठाकुर, खूब लाल सेन, भोजराज साहू, खिलेश्वर सोनकले, सुभाष साहू, समिति के सभी सदस्य गण, विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news