रायगढ़

युवा महोत्सव के रंगोली प्रतियोगिता में इस बार दिखी जिला सारंगढ़ के मांग की झलक
22-Jan-2021 5:40 PM
युवा महोत्सव के रंगोली प्रतियोगिता में इस बार दिखी जिला सारंगढ़ के मांग की झलक

रंगोली स्पर्धा में साक्षी को मिला प्रथम पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 जनवरी।
बीते 5 वर्षों से सारंगढ़ विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर हर साल युवा महोत्सव के मौके पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें एक विशेष आयु वर्ग के बच्चों ने तरह-तरह के रंगोली बनाकर सारंगढ़ वासियों को विभिन्न प्रकार के संदेश दिये।

ज्ञात हो कि सारंगढ़ में आजादी के बाद से सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग उठ रही है और अक्सर देखा जाता है कि सारंगढ़ के हर चुनाव का मुख्य मुद्दा ही जिला सारंगढ़ होता है। जिले को मुद्दा बनाकर ही हर पार्टी के लोग सारंगढ़ के आम जनता से चुनाव में अपने पार्टी के लिए वोट मांगते हैं और हर बार चुनाव जीतने के बाद वह अपने वादे से मुकर जाते हैं। 

सारंगढ़ विकास परिषद द्वारा हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में सारंगढ़ की बेटी साक्षी अग्रवाल ने  रंगोली के माध्यम से जिला सारंगढ़ की मांग रखी है जिसे इस आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सारंगढ़ विकास परिषद द्वारा आयोजित युवा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी अग्रवाल को मिला ।साक्षी अग्रवाल को प्रथम आने पर उनके बड़े भाई धारण गुप्ता और हमर सारंगढ़ ग्रुप के तरफ से बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news