कोरिया

कॉलेज छात्रा के साथ धोखाधड़ी, धमकी देने का आरोप, जुर्म दर्ज
22-Jan-2021 5:42 PM
कॉलेज छात्रा के साथ धोखाधड़ी, धमकी देने का आरोप, जुर्म दर्ज

पैसे जमा नहीं करने पर परीक्षा में बैठने नहीं देने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 जनवरी।
फर्जी कॉलेज संचालित कर स्कॉलरशिप के नाम से एडमिशन दिलाने एवं छात्रा के साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी सुधीर शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि आमाखेरवा वार्ड क्र. 22 निवासी 21 वर्षीया छात्रा हेमलता साहू ने मनेंद्रगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि शहर में संचालित भारत सेवक समाज नामक संस्था में एडमिशन लेते समय उसे सुनिश्चित किया गया कि डिप्लोमा मेडिकल लेबोट्री टेक्रेलॉजी (डीएमएलटी) 80 हजार रूपए का 2 वर्ष का कोर्स है। रजिस्ट्रेशन वाले इस कोर्स में आपको 40 हजार रूपए जमा करना होगा और बाकी का संस्था देगी। यह कहकर उसे और उसके जैसे कई लोगों को एडमिशन कराया गया।

फस्र्ट ईयर का एग्जाम दिलाया गया एवं सेकेंड ईयर का एग्जाम 28 दिसंबर 2020 से 29 दिसंबर 2020 तक सुनिश्चित किया गया था। छात्रा ने कहा कि उससे सेकेंड ईयर का फॉर्म भराया गया और 40 हजार रूपए की मांग की जाने लगी। जब उसने सवाल किया कि 40 हजार रूपए उससे किस लिए मांगे जा रहे हैं। इस पर कहा गया कि एनजीओ के जो प्रोग्राम थे, वह खत्म हो चुके हैं। छात्रा ने कहा कि उसके द्वारा 40 हजार रूपए जमा नहीं करने के कारण उसे एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया। 

छात्रा ने मनेंद्रगढ़ एसडीएम को भी इसकी जानकारी दी थी, लेकिन आरोपी वहां भी उपस्थित नहीं हुआ। छात्रा ने कहा कि पतासाजी करने पर उसे ज्ञात हुआ कि बीएसएस कम्युनिटी और एनएसएस एकेडमी कॉलेज दोनों अलग है। डायरेक्टर सुधीर शर्मा द्वारा जाली रिसिप्ट तैयार कर फर्जी तरीके से कॉलेज चलाया जा रहा है। 

छात्रा ने संस्था के डायरेक्टर सुधीर शर्मा के द्वारा उसे धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, ताकि उसे न्याय मिले और किसी अन्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news