कोरिया

पहुंचविहीन क्षेत्रों में लगेंगे विकास को पंख-कमरो
22-Jan-2021 7:05 PM
 पहुंचविहीन क्षेत्रों में लगेंगे विकास को पंख-कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 जनवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष  एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पहुंचविहीन क्षेत्रों में सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु कुल 2 करोड़ 15 लाख 91 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक के प्रयासों से शासन द्वारा सुगम आवागमन की सुविधा हेतु एक बड़ी राशि को मंजूरी प्रदान किए जाने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

विधानसभा अंतर्गत पहुंचविहीन क्षेत्रों में सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जिन निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पसौरी स्थित झरिया नाला में 18 लाख की लागत से मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु रिटर्निंगवाल निर्माण, हस्तिनापुर के छापरगढ़हा में 19 लाख की लागत से रिटर्निंगवाल एवं पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ स्थित स्कूल से मनेंद्रगढ़ मार्ग में कलकलिया नाला में मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु 20 लाख की लागत से रिटर्निंगवाल निर्माण, ग्राम पंचायत रोकड़ा में कपरिया से ताराबहरा मार्ग के नोनखरिहा नाला में 19 लाख 50 हजार की लागत से पुलिया निर्माण, बिरौरीडांड़ में स्कूल से बस्ती मार्ग में 7 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, केलुआ में आमादमक मार्ग में 18 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, सल्ही में जुड़वानी नाला में 48 लाख 62 हजार की लागत से पुलिया निर्माण एवं ग्राम पंचायत हस्तिनापुर में नींवडोढ़वा नाला में 11 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कराया जाना है। इसी प्रकार विकासखंड भरतपुर में ग्राम पंचायत मैनपुर स्थित बहरानाला में 16 लाख 19 हजार की लागत से पुलिया निर्माण, विकासखंड सोनहत में पण्डो मार्ग में वेस्टवियर के पास 19 लाख की लागत से पुलिया निर्माण एवं ग्राम पंचायत ओदारी स्थित पटेलपारा मार्ग के खालबहरा मार्ग में 19 लाख 50 हजार की लागत से पुलिया निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जो अब तक विकास से कोसों दूर थे अब पुल-पुलिया बन जाने से पहुंचविहीन क्षेत्रों में जहां आवागमन सहज और सुगम होगा वहीं इन क्षेत्रों में विकास को भी पंख लगेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news