राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक
22-Jan-2021 7:07 PM
 कलेक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जनवरी। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में गत् दिनों जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की नल-जल योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर शासन को प्रेषित सूची का अनुमोदन किया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक जिले के प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घरेलू कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।

इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार की गई जिले की 3605.58 करोड़ रुपए की कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई। योजना में जिले के कुल 1601 ग्राम को शामिल किया गया है। ग्रामों में प्रत्येक परिवार को नल कनेक्शन के माध्यम से निर्धारित मात्रा (55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन), मानक गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल प्राप्त होना सुनिश्चित करते ग्राम की कार्य-योजना तैयार की गई है।

जिले की कार्य योजना में पूर्व से नल-जल योजना है। उन योजनाओं में आवश्यक पाईप विस्तार अथवा आवश्यक सुधार कर घरेलू कनेक्शन शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु रेट्रोफिटिंग कार्य के अंतर्गत जिले के 440 ग्रामों को प्रस्तावित किया गया है। विकासखंड छुईखदान के 46, डोंगरगढ़ के 74, छुरिया के 78, राजनांदगांव के 58, डोंगरगांव के 51, खैरागढ़ के 39, चौकी के 27, मोहला के 47, मानपुर के 20 ग्राम सम्मिलित है। प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 75463 एवं लागत 362.25 करोड़ रुपए है। एकल ग्राम के अंतर्गत जिनमें ग्राम के अंदर पर्याप्त भू-गर्भिय जल स्त्रोत उपलब्ध है। उन ग्रामों की योजना अंतर्गत विकासखंड छुईखदान में 145, डोंगरगढ़ में 54, छुरिया में 121, डोंगरगांव में 38, खैरागढ़ में 113, चौकी में 20, मोहला में 124, मानपुर में 79 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 64971 एवं लागत 540.18 करोड़ रुपए है। जिनमें ग्राम में पर्याप्त भू-गर्भिय जल स्त्रोत उपलब्ध नहीं है। वहां पर 452 ग्रामों को समूह जल प्रदाय योजना हेतु चिन्हांकित किया गया है। जिले में कुल 10 समूह जल प्रदाय योजनाएं प्रस्तावित है। जिले के 8 ग्राम ऐसे चिन्हांकित किए गए हैं। जिनमें ग्राम के अंदर आवश्यक जल आवक क्षमता का स्त्रोत उपलब्ध नहीं है। इन ग्रामों में बाहर के स्त्रोत पर आधारित योजना प्रस्तावित की गई है। जिसकी लागत 2043.61 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसएन पांडेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news