कोरिया

जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने से खुशी, अब किसानों को 30 किमी सफर करने से मिलेगी मुक्ति
22-Jan-2021 7:10 PM
 जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने से खुशी, अब किसानों को 30 किमी सफर करने से मिलेगी मुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरिया/खडग़वां, 22 जनवरी। जिले के खडग़वां ब्लॉक के किसानों की बहुचर्चित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोले जानी की मांग ने अब मूर्त रूप ले लिया है। बुधवार को खडग़वां में बैंक की शाखा का विधिवत शुभारंभ हुआ।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अज़हर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बीते 15 वर्षो के अधिक अंतराल से लगातार उठ रही मांग को ध्यान में रखते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के अथक प्रयास से उक्त बैंक का शुभारभ किया गया जो भब्य रूप में देखने को मिला जहाँ विधायक के उपस्थित होते ही स्थानीय ग्रामीणजनों ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया और शैला नृत्य पर घण्टों झूमते रहे। क्षेत्रीय विधायक ने इस भब्य स्वागत में खुद को नाचने से रोक नहीं पाये और मांदर की थाप को अपने हाथो में लेकर राज्य की कला को समोहित किया।

जानकारी अनुसार इस शाखा के शुभ आरंभ से पहले स्थानीय ग्रामीण जन को अपनी राशि आहरण करने के लिए लगभग 30 किलों मीटर का लंबा सफर तय कर के नगर निगम चिरमिरी जाना पड़ता था। जहाँ किसानों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उक्त बंैक के खडग़वां में खुलने से किसानों और ग्रामीण जनों में काफी हर्ष है।

बहरहाल बैंक की शाखा का शुभ आरंभ करते हुए विधायक डॉ,विनय जायसवाल ने सर्व प्रथम ग्रामीणों की मांग पर स्वयं के हाथो से अपना ही एक खाता खोल कर उनको दुगनी ख़ुशी दी ।

इस  अवसर पर विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला अध्यक्ष नज़ीर अज़हर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, नगर पालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, युवा नेता आशीष डबरे, खडग़वां ब्लाक अध्यक्ष मनोज साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश तिवारी, गणेश राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सूर्य प्रताप सिंह, राम कृष्ण साहू, विजय जायसवाल, ग्राम पंचायत के सरपंच और जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओंकार पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, भुनेश्वर साहू और बैंक प्रबंधन के सभी सम्भागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news