कोरिया

केंद्रीय मर्यादित सहकारी बैंक के लोकार्पण पट्टिका में नाम न होने पर बिफरीं जनपद अध्यक्ष
22-Jan-2021 7:14 PM
 केंद्रीय मर्यादित सहकारी बैंक के लोकार्पण पट्टिका में नाम न होने पर बिफरीं जनपद अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 22 जनवरी। बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय खडग़वां में केंद्रीय मर्यादित सहकारी बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित ना किए जाने एवं लोकार्पण पट्टिका में जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे का नाम न होने से कार्यक्रम के बीच में पहुंच कर जनपद अध्यक्ष जमकर बिफरीं।

केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष खडग़वां सोनमती उर्रे को नहीं बुलाया गया था और न ही लोकार्पण पट्टिका में उनका नाम था जबकि जनपद उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू का नाम लोकार्पण पट्टीका में लिखा गया है। कार्यक्रम जनपद पंचायत खडग़वां के मैदान में ही आयोजित किया गया था, कार्यक्रम के बीच में ही सोनमती मंच पर पहुंच कर अशोक श्रीवास्तव के हाथों से माइक छीन कर मंच से नाराजगी जाहिर करने लगी और जब नहीं रुकी तो माइक का कनेक्शन काट दिया गया।

जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने बताया कि केंद्रीय मर्यादित बैंक का उद्घाटन कार्यक्रम था। अंबिकापुर से भी कई अतिथि आए हुए थे स्थानीय विधायक भी थे जनपद उपाध्यक्ष भी थे उनका नाम लोकार्पण पट्टीका में है मगर जनपद अध्यक्ष का नाम नहीं है । उद्घाटन कार्यक्रम में भी नहीं बुलाया गया  इसलिए मैं नाराज हूं। उपाध्यक्ष का नाम है और अध्यक्ष का नाम नहीं है। कार्यक्रम किसी पार्टी बेस का नहीं था सार्वजनिक कार्यक्रम था मुझे लगता है कि मैं एक आदिवासी महिला हूं इसलिए मुझे अनदेखा किया जा रहा है मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है, जानबूझकर प्रताडि़त किया जा रहा है, जनपद पंचायत खडगवां के सामने कार्यक्रम हुआ मगर किसी का फोन नहीं आया इसलिए मैं आखिरी में गई, मैं भी जनता की चुनी हुई प्रतिनिधि हूं कोई सरकारी कर्मचारी नहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news