राजनांदगांव

परेड अभ्यास में दिख रहा देशभक्ति का जज्बा
23-Jan-2021 1:29 PM
परेड अभ्यास में दिख रहा देशभक्ति का जज्बा

प्रभारी मंत्री अकबर होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
देश की अखंडता और अक्षुण्णता के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मनाने की तैयारी के बीच जवान नियमित रूप से परेड का अभ्यास कर रहे हैं। स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में मंगलवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मो. अकबर होंगे। वह परेड की सलामी लेने के बाद ध्वजारोहण करेंगे। 

प्रभारी मंत्री राज्य के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे। परेड की तैयारी पिछले पखवाड़ेभर से जवानों द्वारा की जा रही है। कोरोना संक्रमण और प्रोटोकॉल के नियमों को लेकर इस बार मुख्य समारोह में कई बदलाव किए गए हैं। समारोह के दौरान आयोजित होने वाले परेड में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र पर्व की तैयारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर समारोह को लेकर पुलिस जवान सुबह और शाम परेड की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी को लेकर तैयारी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित होगा।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी परेड में शामिल नहीं होंगे। वहीं विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा समारोह के लिए परेड की तैयारी पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। समारोह स्थल की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत, साज-सज्जा, बैरिकेटिंग, पंडाल एवं बैठक व्यवस्था, पेयजल, माईक, जनरेटर, चिकित्सा टीम एवं एम्बुलेंश आदि की व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वन विभाग, जिला पंचायत, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, नगर निगम राजनांदगांव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, विद्युत विभाग और पुलिस विभाग की झांकियां निकलेंगी। सभी झांकियां राज्य शासन की विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news