राजनांदगांव

वाद-विवाद स्पर्धा, यातायात नियमों का दिया संदेश
23-Jan-2021 3:41 PM
वाद-विवाद स्पर्धा, यातायात नियमों का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
सडक़ सुरक्षा माह के चौथे दिन 22 जनवरी को वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के बारे में संदेश दिया गया। इसमें ओपन स्तर पर एनसीसी एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया। 
वाद-विवाद का विषय दुर्घटना व्यक्ति की गलती से होती है, न कि व्यवस्था के कारण पर यातायात पुलिस द्वारा प्रतियोगिता यातायात परिसर में कराया गया। जिसमें निर्णायकगण विजय मानिकपुरी (शिक्षक) एमएसडब्लू दिग्विजय कॉलेज, कीर्ति चोपड़ा (शिक्षिका) गायत्री स्कूल एवं दुर्गादेवी चौहान महारानी स्कूल सेवानिवृत की उपस्थिति में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराया गया। इसमें 50 छात्र-छात्राएं भाग लिए। जिसका निर्णायकगण द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पक्ष एवं विपक्ष में अंकों के आधार पर निर्णय दिया गया, जिसे पुरस्कार समापन समारोह में किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news