रायगढ़

परीक्षा देने निकली बालिका लापता, जुर्म दर्ज
23-Jan-2021 4:32 PM
परीक्षा देने निकली बालिका लापता, जुर्म दर्ज

रायगढ़, 23 जनवरी।  परीक्षा देने स्कूल जाने के नाम से घर से निकली बालिका के लापता हो जाने के मामले में पुलिस ने संदेही के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा में थानाक्षेत्र की एक बालिका के 18 जनवरी की सुबह से घर में बिना बताये कहीं चाले जाने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया है। बालिका के परिजन बताया कि 18 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे बालिका प्रायोगिक परीक्षा देने स्कूल जाने के नाम से घर से निकली थी, करीब 3 बजे बालिका कॉल कर बताई कि आज प्रायोगिक परीक्षा नहीं है, स्कूल की सहेलियों के साथ पिकनिक जा रही हूं, शाम तक घर वापस आ जाऊंगी पर बालिका घर नहीं पहुंची। तब बालिका के परिजन पता लगाये तो बालिका फरसाकनी घोलघोलीडिपा लैलूंगा में रहने वाले युवक के साथ उसके रिश्तेदार के घर गई थी। उन्हें शंका है कि संदेही परमानंद यादव, फरसाकनी घोलघोलीडिपा बालिका को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। परिजनों के रिपोर्ट पर संदेही के विरूद्ध धारा 363, 366 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news