कवर्धा

शराब का अवैध परिवहन, दिल्ली-हरियाणा के दो बंदी
23-Jan-2021 4:33 PM
शराब का अवैध परिवहन, दिल्ली-हरियाणा के दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 जनवरी।
शराब का अवैध परिवहन करते दिल्ली और हरियाणा के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ सीमा के क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम किए जाने के लिए चिल्फी में आबकारी चौकी की स्थापना किया गया है। आबकारी चौकी चिल्फी एवं थाना चिल्फी स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार चेकिग पांईट लगाया जाकर वाहनों की नियमानुसार चेंकिग की जा रही थी कि उसी दौरान चार पहिया वाहन क्रमांक ष्ठरु1ष्ट्रष्ठ3192 रूह्रष्ठश्वरु ॥ह्रहृष्ठ्र ्ररू्र्रंश्व में 46 पाव पंजाब निर्मित दिल्ली विक्रय हेतु वाइट एंड ब्लू ब्रांड का व्हिस्की कुल मात्रा 8.28 लीटर विदेशी शराब पाये जाने पर वाहन सवार व्यक्ति राजकुमार मित्तल घंटाघर खरिया मोहल्ला रोशनारा रोड सब्जी मंडी दिल्ली 7, वीरेंद्र बामणिया खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news