रायगढ़

श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 24 को
23-Jan-2021 6:51 PM
श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 24 को

   दूसरे दिन बटेगा खीर,चुरमा,चावल सब्जी, खिचड़ी का भोग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 23 जनवरी। नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 24 जनवरी को आयोजित हैं। 25 जनवरी को अखण्ड ज्योत जलाई जाएगी एवं खीर,चूरमा, चांवल सब्जी, खिचड़ी का प्रसाद श्याम बिहारी मंदिर में भोग के रूप में लगाया जाएगा। नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा माघ शुक्ल एकादशी 24 जनवरी को दोप. 1 बजे से श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ एवं दूसरे दिन 25 जनवरी को प्रात: 7:30 बजे बाबा की ज्योत एवं उसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे चांवल सब्जी एवं रात्रि 7:30 बजे बाबा के आरती के पश्चात खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा।

श्याम कुटुम्ब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम कुटुम्ब द्वारा विगत 12 वर्षो से प्रत्येक शुक्ल पक्ष का एकादशी को श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा किया जाता रहा हैं। जिसके तहत 24 जनवरी माघ शुक्ल पक्ष की ग्यारस को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ श्री श्याम बिहारी मंदिर में दोप. 1 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिसके मुख्य जजमान श्री कैलाश अग्रवाल श्री बनारसीदास जी कैलाशचंद जी, आशीष ट्रेडर्स होंगे।

श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा श्याम के भक्तों के लिए शुक्लपक्ष की ग्यारस का दिन तो बडा ही फलदायी होता है। शुक्ल पक्ष की ग्यारस के दिन जो भी भक्त बाबा श्याम से अरदास करता है उसकी मनोकामना निश्चित रुप से पूरी होती है। श्याम पाठ के दौरान श्री श्याम पाठ में बैठने के लिए सैकडो भक्तों की व्यवस्था की गई है। रात्रि 7.30 बजे पाठ विश्राम कर आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया जावेगा । श्याम बिहारी मंदिर में गुब्बारों एवं रंग बिरंगी झालरों से मंदिर को सजाया जावेगा। श्याम पाठ में बाबा के जन्म के पश्चात सभी भक्तों को बधाईया बांटी जायेगी । दुसरेे दिन 25 जनवरी को सुबह प्रात: 7:30 बजे बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी एवं आरती कर खीर,चुरमा का प्रसाद लगाया जाएगा। रात्रि 07:30 बजे बाबा की आरती कर खीचड़ी का भोग लगाया जायेगा । श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, कैलाष सपना, पूनम अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, हरीष शर्मा, विनोद ए.आर., राजेष बंसल, मनोज बाऊ,लक्ष्मीनारायण फगुरम , कैलाश प्रेस, मनोज ऐरन, रमेष वकील,सचिन अग्रवाल, निकुंज टेंट, कन्हैया शर्मा, संदीप बरेलिया, संजय एस.आर.एम., मनोज कबुलपुरीया, रामभरोस अग्रवाल, कन्हैया शर्मा, आदि श्याम भक्त ने तन मन से लगे हुए थे। 

बाबा को पोशाक एवं समावणी का लगेगा प्रसाद

शुक्ल पक्ष की ग्यारस के पावन अवसर पर मुख्य जजमान श्री कैलाश अग्रवाल द्वारा बाबा श्याम, श्री शिव परिवार एवं हनुमान जी की पोशाक अर्पण कर बाबा श्याम को सवामणी का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा ।

प्रात: 7:30 बजे खीर चुरमा का प्रसाद

 शुक्ल पक्ष बारस के पावन अवसर पर 25 जनवरी को श्री श्याम बिहारी मंदिर में प्रात: 07:25 पर बाबा की ज्योति प्रज्जवलीत कर आरती करने के प्श्चात खीर चुरमा का प्रसाद श्री अंगनूराम महावीरप्रसाद एवं गुलाबचंद मुकेश कुमार मित्तल के द्वारा बाबा को अर्पण कर भक्तों के बीच वितरण किया जावेगा ।

दोपहर 12:30 बजे से सब्जी चांवल का महाप्रसाद

संस्था द्वारा शुक्ल पक्ष की प्रत्येक बारस को दोपहर 12:30 बजे आरती के पश्चात चांवल सब्जी का वितरण प्रत्येक माह में किया जाना है जिसके तहत  संस्था द्वारा शुक्ल बारस 25 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे बाबा श्याम की भोग आरती के पश्चात श्री संतोष अग्रवाल सी.ए., खरसिया.़ द्वारा भक्तों को सब्जी चांवल का महा प्रसाद वितरण किया जावेगा ।

रात्रि 07:30 बजे बाबा श्याम को लगेगा खिचड़ी का भोग

श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा संचालित श्री श्याम बिहारी मंदिर में शुक्ल पक्ष की प्रत्येक बारस को बाबा श्याम को खिचड़ी का प्रसाद लगाया जाता है उसी के तहत सुदी बारस को भी 25 जनवरी को संध्या 07:30 बजे बाबा श्याम की आरती के प्श्चात श्रीमति आशा अग्रवाल, अमन ट्रेडर्स द्वारा सभी भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद बाटा जावेगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news