सरगुजा

बंगाली समाज ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
23-Jan-2021 8:11 PM
बंगाली समाज ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज सरगुजा द्वारा क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद बोस जी की जयंती प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रेमानंद राय के मुख्य अतिथि तथा समाज के जिला अध्यक्ष निरंजन राय के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्जित कर की गई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रेमानंद राय ने कहा कि बंगाली समाज आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी है जिसके उदाहरण सुभाष चंद्र बोस जी हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रगान के रचयिता गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर आदि अनेकों महापुरुषों ने बंगाली समाज को अपने व्यक्तित्व से पहचान बनाया गौरवान्वित किया।

ठाकुरदास मंडल, निरंजन हालदार,समीर मंडल सहित अन्य वक्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वार्ड के निवासी निरंजन हालदार व सुजान बिंद ने देश भक्ति गीत जिसमें जय जवानों की जय हिंद बोली की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व पार्षद व समाज के जिलाध्यक्ष निरंजन राय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह हम इस क्षेत्र में प्रथम बार सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मना रहे हैं आप सब ने यहां आकर भारी संख्या में उपस्थिति दी आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

सभा के अंत में उपस्थित समुदाय ने चौक का नाम सुभाष चंद्र बोस रखा जिसे सभी लोगों ने करताल ध्वनि से स्वागत किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के संगठन मंत्री टीडी मंडल मंडल,श्यामू घोष, नकुल हालदार ,आरके मिश्रा,तारक मंडल ,गोविंद जोरदार ,राजेश सरदार रतन गाइन,नेपाल ऐतबार ,समीर मंडल ,गौतम व्यापारी,सत्यम राय, सरजू श्रीमती रजनी बिंद, श्रीमती गणेश्वरी चौहान ,श्रीमती रेनू चौहान ,श्रीमती जानकी देवी दास, श्रीमती रवीना दिनकर, श्रीमती नेहा सिंह ,श्रीमती ज्योति राय, श्री रवि प्रकाश चौहान ,प्रशांत गुलदार हरिपद मलिक ,गुरुपद मलिक, मृत्युंजय राय, आलोक राय ,अशोक दास ,सरोज मंडल सरजू मिस्त्री ,संजय राय, विश्वजीत मंडल और मिथुन मंडल और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news