जशपुर

मंत्री भगत ने किया प्रियांक की किताब हौसलों की उड़ान का विमोचन
23-Jan-2021 8:21 PM
  मंत्री भगत ने किया प्रियांक की किताब हौसलों की उड़ान का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/जशपुर, 23 जनवरी। जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लॉक में रहने वाले प्रियांक मित्तल ने प्रेरणादायी किताब हौसलों की उड़ान लिखी है। युवा लेखक प्रियांक मित्तल अभी फस्ट ईयर कॉलेज में हैं। दरअसल यह किताब प्रियांक ने अपने स्कूल में लिखनी शुरू कर दी थी। प्रियांक का कहना है कि जितने समय मुझे लिखने में लगा, उससे ज्यादा समय मुझे सफलता प्राप्त किए हुए व्यक्तियों द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में जानने और उनकी जीवन शैली को परखने में लगा।

प्रियांक के विद्यालय में एक दसवीं क्लास के बच्चे द्वारा परीक्षा में नंबर कम आने पर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने प्रियांक को झकझोर दिया, तब प्रियांक 9वीं कक्षा के छात्र थे और तब से ही उन्होंने एक प्रेरणादायी किताब लिखने की ठान ली थी। इस किताब में बड़े-बड़े कामयाब चेहरों की संघर्ष के दिनों के बारे में लिखा गया है, इस किताब में बताया गया है कि बिना संघर्ष जिंदगी में कुछ भी नही मिलता और संघर्ष से डर कर जो हर नहीं मानते सफलता उनके ही कदम चूमती है। इस किताब में जशपुर के बगीचा से विश्व प्रसिद्ध मॉडल रेनी कुजुर के भी संघर्षों के बारे में बताया गया है।

प्रियांक का कहना है कि हमें किसी भी सफल व्यक्ति की सफलता से पहले उस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने जो संघर्ष किये हैं वो जानना बहुत जरूरी है। प्रियांक कहते हैं कि वे अपने कलम के माध्यम से देश में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए जितना हो सके, प्रयास करेंगे। इस किताब हौसलों की उड़ान में मुख्यत: जीवन मे कभी न हार मानने वाले व्यक्तियों के शुरुआती संघर्ष की कहानियां हैं।

विमोचन के दौरान जशपुर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के साथ विधायक विनय भगत भी मौजूद रहे। मंत्री भगत ने कहा कि प्रियांक का इस युवा जीवन मे ही साहित्य के प्रति रुचि देख कर अच्छा लगा और ऐसे प्रेरणादायी किताबों की अभी सख्त जरूरत है क्योंकि कोरोना काल की वजह से बहुत लोग हताश से हो गए हैं। निश्चित ही यह किताब लोगों के जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news