राजनांदगांव

गौठान विकास के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से करें काम
24-Jan-2021 4:27 PM
गौठान विकास के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने शनिवार को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर अवलोकन करने के लिए खैरागढ़ विकासखंड के गौठान ग्राम एवं अन्य निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान ग्राम पिरचापहाड़, भरतपुर एवं अचानकपुर नवागांव गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं प्रबंधन के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और चारागाह में नेपियर चारा के प्रबंधन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह गौठान ग्राम का विजिट करने एवं वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय सुनिश्चित करने कहा। पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर से पशुओं के टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी लेते आवश्यक निर्देश दिए। बागवानी विभाग के अधिकारी से गौठान सामुदायिक बाड़ी में कार्य कर रही महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के संबंध में जानकारी ली। 

सीईओ श्री वसंत ने सामुदायिक बाड़ी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में लगे उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और एनआरएलएम की टीम को निर्देश दिया कि गौठान ग्राम के समूह अधिक से अधिक गतिविधियों से जुड़ें। उन्होंने ग्राम पंचायत पांडादाह में निर्माणाधीन वन धन विकास केंद्र का अवलोकन किया एवं एसडीओ व तकनीकी सहायक को आवश्यक निर्देश दिया। सभी विभागों के अधिकारी एवं जमीनी स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौठान को विकसित करना है। इसके लिए विकासखंड स्तर के विभाग समन्वय स्थापित करते सभी गौठान के कार्यक्रम में प्रगति लाएं।

इस दौरान रोशनी भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मनीष साहू एसडीओ, आरके मेहरा उद्यानिकी विभाग, आर. शर्मा कृषि विभाग, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु धन विकास विभाग, उपेंद्र वर्मा पीओ मनरेगा, दीनानाथ लिल्हारे बीपीएम एनआरएलएम, बैधनाथ वर्मा ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग से अधिकारी बागवानी विभाग से अधिकारी एडीईओ, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सरपंच, गौठान समिति के अध्यक्ष, रोजगार सहायक समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news