राजनांदगांव

पंजीयन की अंतिम तिथि 31 तक
24-Jan-2021 4:30 PM
पंजीयन की अंतिम तिथि 31 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत खरीफ 2020 में जिन किसानों द्वारा सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी एवं रागी फसल बोया गया था। उनके बोये गए रकबे का भुईया पोर्टल में दर्शित गिरदावरी आंकड़ों के आधार पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापन कार्य व्यापक रूप से ग्रामों में किया जा रहा है।

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत जिले के शत-प्रतिशत पात्र किसानों को सम्मिलित करने तिथिवार ग्रामों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। किसान न्याय योजना अंतर्गत निर्धारित आवेदन प्रपत्र में जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज (बी-1, आधार कार्ड, बैंक खाता बुक की छायाप्रति) सहित संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से खसरा एवं फसल का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के बाद आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित संबंधित सेवा सहकारी समितियों में पंजीयन कराना होगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 निर्धारित है। 

पंजीकृत किसानों को चयनित फसल के लिए अनुपातिक रूप से लाभ प्राप्त होंगे। किसान सम्मान निधि अंतर्गत जिन किसानों के पंजीयन में आधार कार्ड नंबर गलत, आधार कार्ड के अनुसार नाम नहीं होने, बैंक खाता नंबर/आईएफएससी कोड में त्रुटि होने के कारण किस्त प्राप्त नहीं हो रहा है, उन किसानों की जानकारी में भी सुधार किया जा रहा है। किसान क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सुधार करा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news