महासमुन्द

किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकाली
24-Jan-2021 4:47 PM
 किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकाली

महासमुन्द, 24 जनवरी। राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर तीनों काले कानून की वापसी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल निवास राजभवन की ओर प्रदेश भर के किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाली।
इस प्रदर्शन में महासमुन्द जिले से जागेेश्वर जुगनू चन्द्राकर,  गोविंद चन्द्राकर के नेतृत्व में महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा क्षेत्र के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर से राजधानी पहुंचे। जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, गोविंद चन्द्राकर ने बताया है कि प्रदर्शन में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ भाठागांव स्थित नया अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचे और वहां से एक बड़ी ट्रेक्टर रैली की शक्ल में बूढ़ा तालाब होते हुए राजभवन की ओर निकले। जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंजीत सिंह सलुजा, तौकीर सरवर दानी, तनवीर सईद, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इश्तियाक खैरानी, सरफराज खैरानी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष योगेश्वर साव, मोतीलाल नायक, निर्मल दास, कैलाश प्रधान सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news