बिलासपुर

मजदूरों को पूरा हक मिले और उनकी न्यूनतम मजदूरी दिलाना हमारी प्राथमिकता-शफी
24-Jan-2021 5:14 PM
मजदूरों को पूरा हक मिले और उनकी न्यूनतम मजदूरी दिलाना हमारी प्राथमिकता-शफी

कहा- कुछ वर्षों में श्रमिक नेताओं की संख्या बहुत कम हो गई है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 जनवरी।
प्रदेश में किसान नेता तो बहुत हैं किंतु पिछले कुछ वर्षों में श्रमिक नेताओ की संख्या बहुत कम हो गई है इस कारण मजदूरों की समस्याएं, परेशानियां और उनकी मांगें शासन प्रशसन के समक्ष बहुत कम आ पाती है ऐसे मजदूर नेताओं की बहुत जरूरत है। हमारा ये प्रयास होगा कि उनकी शिकायतों पर उचित कार्यवाही होगी तथा उन्हें पूरा संरक्षण दिया जाएगा ताकि वे फैक्ट्री व कारखानों के मालिकों व प्रबंधन से भयभीत व आक्रांत न होने पाएं और मजदूरों के अधिकारों के लिए खुलकर संघर्ष कर सके। उक्ताशय का विचार बिलासपुर जिले के जरहाभाठा में स्थित सामुदायिक भवन परिसर में श्रम कल्याण मंडल के अध्य्क्ष शफी अहमद ने व्यक्त किये।

श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा शासन द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधाओं और राहत के संबंध में प्रचार करने के उद्देश्य से श्रम कल्याण मंडल के द्वारा जरहाभाठा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमिक महिला पुरुष, जनप्रतिनिधि, श्रम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी और ग्रामीणों ने भाग लिया । शिविर को संबोधित करते हुए शफी अहमद ने कहा कि मजदूरों को पूरा हक मिले और उनकी न्यूनतम मजदूरी तथा श्रम अधिनियमों के तहत निर्धारित समय अवधि की शर्त पूरी हो यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का पंजीयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है हम सभी श्रमिकों के साथ खड़े है। यदि कोई फैक्ट्री मालिक मजदूरों के साथ अन्याय करता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा इसीलिए श्रम कल्याण मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल जारी किया गया है। इसमें मजदूर अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते है उस पर उचित कार्यवाही होगी।

उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है वो समाज के सभी वर्गों का ख्याल रख रही है विशेष रूप से मजदूरों और किसानों के प्रति काफी संवेदनशील और गंभीर है पिछले 15 सालों में पहली बार श्रम कल्याण मंडल द्वारा मजदूरों के अधिकारों को दिलाने तथा पंजीयन कराने के प्रति जागरूक करने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है वो सराहनीय तथा लाभदायक है यदि मजदूरों की हक की लड़ाई में मेरी जरूरत पड़ती है तो मुझे बताए हम पूरी मजबूती से आपके साथ खड़े होंगे। शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक आशीष अवस्थी ने व्यक्त किया कि फैक्ट्री में वाजिब मजदूरी न मिलने पर या 8 घंटे से अधिक कार्य कराए जाने की शिकायत मिलने पर हमें भी बताए हम अपनी तरफ से भी मजदूरों की मदद करेंगे तथा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। 

शिविर में जिला पंचायत सदस्य अंकित गौराहा ने कहा कि में पहली बार देख रहा हु की मजदूरों को अधिकारों और सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जारही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान के माध्यम से हो रहा है इसके लिए मण्डल अध्यक्ष बधाई के पात्र  है। शिविर में इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु वर्मा, पार्षद श्रीमती सीमा जी.पूर्व पार्षद दिव्यांशु वर्मा सहित आस पास के श्रमिक महिला पुरुष भारी संख्या मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news