रायगढ़

नशीली सिरप बेचने घूम रहे दो बंदी
24-Jan-2021 5:25 PM
नशीली सिरप बेचने घूम रहे दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जनवरी। 
लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहे नशीली कफ सिरप के तस्करी में कल दो तस्कर को पकडऩे में लैलूंगा पुलिस को सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को सिरप की अवैध तस्करी करते पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर सिरप का परीक्षण कराने ड्रग्स एवं एफएसएल को सैंपल परीक्षण हेतु भेजा गया है। लैलूंगा पुलिस इस ओर भी जानकारी एकत्र कर रही है कि दोनों आरोपियों द्वारा कहां से इतनी बड़ी मात्रा में नशीली सिरप खरीदा गया था। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी के दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुंजारा बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में नशीली सिरप के साथ देखे गए हैं। लैलूंगा थाना प्रभारी ने आरोपियों के नशीली सिरप बेच कर भाग जाने की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस टीम को साथ लेकर तत्काल मौके पर रवाना हुए। जहां उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को सोल्ड मेस्ट्रो स्कूटी के साथ पकड़े जिनके पास थैला में रखा हुआ कफ सिरप कीमत 10 हजार को जब्त किया गया है। सिरप के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर अवैध रूप से बिक्री करना बताया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सोल्ड मेस्ट्रो स्कूटी ,दो मोबाइल की जब्ती की गई है। आरोपी कलाम हुसैन बेहरापारा थाना पत्थलगांव , गनपत पैंकरा पाकरगांव बगीचापारा को रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news