बालोद

किरणमयी ने की 13 प्रकरणों की सुनवाई
24-Jan-2021 5:28 PM
किरणमयी ने की 13 प्रकरणों की सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 जनवरी। 
छत्तीसगढ़ महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक बालोद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करने पहुंची। जहां उन्होंने आवेदक व अनावेदक दोनों पक्षों की बातें गंभीरता पूर्वक सुनकर फैसला लिया।
 इस दौरान प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा व विधायक संगीता सिन्हा भी उनके साथ मौजूद थे। आज उन्होंने 13 प्रकरणों का निराकरण किया जिसमें हत्या, शारीरिक शोषण, संपत्ति विवाद व मानसिक प्रताडऩा जैसे मामलों की सुनवाई की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि आयोग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने से पहले 542 मामले आयोग में लंबित थे लेकिन उनके अध्यक्ष बनने के बाद 50 बैठक हो चुकी है जिसमें अब तक 11 सौ मामलों की सुनवाई हो चुकी है और 300 से अधिक मामले नस्तीबद्ध हो चुके हैं। पहले प्रतिदिन मामलों की संख्या केवल 25 से 30 होती थी लेकिन अब 100 से अधिक मामले रोज आयोग में आते हैं।  उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को डरने की बात नहीं है। महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक ने नारायणपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि मामला गंभीर होने के कारण टेलीफोन के जरिए ही मामले का निपटारा करने का प्रयास किया गया और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने महिलाओं को भी जागरूक रहने कहा ताकि किसी तरह की परेशानी या प्रताडऩा का शिकार ना हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news