गरियाबंद

कथा स्थल से महिलाओं की चेन पार, 11 दिन बाद भी सुराग नहीं, गृहमंत्री से शिकायत
24-Jan-2021 5:34 PM
कथा स्थल से महिलाओं की चेन पार, 11 दिन बाद भी सुराग नहीं,  गृहमंत्री से शिकायत

छुरा, 24 जनवरी। शिवरीनारायण कथा स्थल से हुए चेन चोरी का ग्यारह दिन बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है। पीडि़त महिला ने गृहमंत्री से शिकायत की है। 
ज्ञात हो कि शिवरीनारायण में 10 जनवरी से हरिकुंज परिसर में शिवकथा शुभारंभ हुआ था।  

दस जनवरी को  इस कथा का श्रवण करने नगर एवं आस पास क्षेत्र सहित ग्राम छुरा जिला गरियाबंद से बबीता दीक्षित पति रेवेन्द्र दीक्षित, संतोषी दीक्षित पति दुर्गा दीक्षित एवं संतोषी दीक्षित पति महेश दीक्षित भी शिवरीनारायण आई थीं। कथा स्थल से उक्त तीनों महिलाओं के गले में पहने सोने की चेन को कथा श्रवण के दौरान किसी अज्ञात महिला ने चोरी कर ली। तीनों महिलाओं को चेन चोरी हो जाने का अहसास कथा समाप्ति के बाद हुआ, तब महिलाओं ने अपने स्तर पर चैन चोरी करने वालों की पतासाजी की जब उन्हें इस संबंध में कुछ भी पता नहीं चला तब वे लोग उसी दिन इस घटना की एफआईआर शिवरीनारायण थाने में दर्ज करायी है, लेकिन अभी तक शिवरीनारयण पुलिस अज्ञात चोरों के संबंध कुछ भी पतासाजी नहीं कर पाये हैं। 

इससे क्षुब्ध होकर एक पीडि़त महिला संतोषी दीक्षित ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से उक्त घटना की शिकायत करते हुए त्वरित कार्रवाई कर तीन नग सोने की चेन वापस दिलवाने की निवेदन की है ।
उल्लेखनीय है कि धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में आए दिन धार्मिक प्रवचन , कथा , उत्सव आदि आयोजित होते रहते हैं और पहले भी कथा स्थल से कई बार महिलाओं के सोने चांदी के जेवर चोरी होते रहे हैं लेकिन पुलिस किसी भी चोर को  पकडऩे में सफल नहीं हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news