रायगढ़

ओवरलोडिंग पर होगी सख्त कार्रवाई-कलेक्टर
24-Jan-2021 5:55 PM
ओवरलोडिंग पर होगी सख्त कार्रवाई-कलेक्टर

जिलाधीश ने ट्रांसपोर्टर्स की ली बैठक 

रायगढ़, 24 जनवरी।  कलेक्टर भीम सिंह ने शनिवार की दोपहर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन व शहर के अन्य ट्रांसपोर्टर की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। ओवरलोडिंग पाए जाने पर जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। 

कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि शहर के पर्यावरण को स्वस्छ रखना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। शहर में ब्लैक डस्ट उडऩे और घरों में जमने की शिकायत आम हो गई है। जिस पर शहर से लगे बड़े उद्योगों की एनजीटी के नियम के हिसाब से जांच कराई जा रही है। धूल को रोकने के लिए बड़ी लोडिंग वाहनों के चलने वाले रास्तों पर पानी का छिडक़ाव प्रतिदिन समय-समय पर करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्टर्स से अपने संसाधनों से इन चिन्हांकित सडक़ों पर पानी छिडक़ाव नियमित रूप से कराने की अपील की। इस दौरान ट्रांसपोर्टर्स द्वारा रॉयल्टी से प्रति टन की दर से पैसे चिन्हांकित सडक़ों पर पानी के छिडक़ाव हेतु देने के विकल्प पर भी विचार करने की बात कलेक्टर ने कही, जिस पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी अपनी सहमति दी। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान एनजीटी के दिए गए निर्देशों के अनुसार पर्यावरण को स्वच्छ रखने और सुघ्घर रायगढ़ बनाने के दिशा में कार्य करने की बात सभी ट्रांसपोर्टर्स से कही।  

बैठक के दौरान ट्रांसपोर्ट संघ के सदस्यों ने ढिमरापुर एनएच में गड्ढों पर मिट्टी से भरने और बरसात होने पर दुर्घटना की आशंका होने की बात कही, जिस पर कलेक्टर भीम सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से चर्चा कर गड्ढों पर गिट्टी डलवाने के निर्देश दिए। इसी तरह ट्रांसपोर्टर्स संघ ने नो एंट्री लगने  की कार्रवाई पर रियायत बरतने की मांग की। कलेक्टर श्री सिंह ने जांच कर सकारात्मक कार्रवाई करने  की बात कही। बैठक में एडीएम  राजेन्द्र कटारा, आयुक्त नगर निगम आशुतोष पांडे, संयुक्त कलेक्टर सुमित अग्रवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news