धमतरी

धमतरी में खेल कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन
25-Jan-2021 5:25 PM
धमतरी में खेल कांग्रेस द्वारा एक  दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

धमतरी, 25 जनवरी। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आठ ओवर वाले इस मैत्री प्रतियोगिता में चार टीम ने भाग लिया, संगठन इलेवन जिसके कप्तान थे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना , नगर निगम इलेवन जिसके कप्तान थे महापौर विजय देवागन ज, युवा संगठन इलेवन जिसके कप्तान थे युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा मरकाम , एन एस यू आई इलेवन जिसके कप्तान थे एन एस यू  आई के जिला अध्यक्ष राजा देवागंन ।  पहला मैंच युवा संगठन इलेवन और छात्र संगठन इलेवन के बीच हुआ जिसमें छात्र संगठन इलेवन के गुरु गोपाल स्वामी, गौतम वाधवानी,सरवेश बाफना मगरलोड देवव्रत साहु, कुरुद, तथा कप्तान कृष्णा मरकाम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया पर वे अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाए और इस मेच में जीत छात्र संगठन के नाम रही। द्वितीय नगर निगम इलेवन और संगठन इलेवन के बीच हुआ, टास संगठन ईलेवन के कप्तान शरद लोहाना ने जीतने के बाद महापौर इलेवन को गेदबाजी करने का न्योता दिया,नगर निगम इलेवन के कप्तान विजय देवागन, दीपक सोनकर, योगेश शर्मा, गुड्डा पेंदरिया और सोमेश मेश्राम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत के कागार तक ले गए पर इस मैच जीत संगठन इलेवन की हुई। 

फाइनल मुकाबला संगठन  इलेवन एवं छात्र संगठन इलेवन के बीच हुआ एक बार फिर टास संगठन इलेवन के कप्तान शरद लोहाना ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए तनवीर कुरैशी और तपन चन्दाकर को ओपनिंग के लिए भेजा इन दोनो के बाद, कप्तान शरद लोहाना, हिरेन्द यादव, सद्दाम गोंड, पंकज महावर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बहुत मजबूत स्थिति में पहुचाते हुए 76 रन बनाए। दुसरे पारी में संगठन टीम ने गेद बाजी किया जिसमें छात्र संगठन के बल्लेबाज राजा देवागंन, नमन बजारे, राकेश मोर्य, मोनिस सिंहा,शुभम साहु जैसे घातक बल्लेबाज को अपनी गेद बाजी एवं फील्डिंग से बाध के रखा परन्तु अत में छात्र संगठन इलेवन 3 रनो से इस मेच को जितने में कामयाब रही और मेन आफ द मेच का खिताब राजा देवागंन जी के नाम रहा।

पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी नगर निगम के महापोर विजय देवागन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चन्दाकर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष चेटियार, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवागंन, गौरीशंकर पांडे, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तरुण राय, अंबर चन्दाकर के हाथों सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर निखलेश देवागंन, संकेत गुप्ता, उदित साहु, विक्रात पवार ,गीतराम, भागी निषाद, दुष्यत घोरपडे, सर्वेश बाफना, देवेन्द देवागंन, बंटी सोनी, भारत भूषण साहु, विशु देवागंन, कुनाल यादव , देवव्रत साहु , डुमेश साहु, राजु साहु, लेखराम साहु, शुभम साहु नमन बजारे, गौवरव दास मानिकपुरी, राहुल साहु प्रितम सिंह, मोनी सिन्हा भास्कर सिन्हा, विजय रामटेके, गौरव पुरी, जय श्रीवास्तव, राकेश मोर्य, पारस मणि, फैज अली खान, आदिल कुछावा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजुद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news