बलौदा बाजार

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विविध कार्यक्रम
25-Jan-2021 5:25 PM
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,25 जनवरी।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चक्रपाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके  तहत बालिकाओं के लिए भाषण, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, नृत्य, मेहंदी, जैसे विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस दौरान विजेता बालिकाओं को मुख्यअतिथि के हाथों से प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आये बहुत से बच्चों का  नि:शुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि श्री परवेज जी,संस्था के प्राचार्य श्री सिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कछच्प सहित जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य मिश्रा ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किए गये। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर गाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री परवेज जी द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए गिरौधपुुरी धाम में आनंद मंगल छाये हे नृत्य के प्रतिभागी विजेता समूह को नगद 1 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये गए।कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री सिंग द्वारा सभी बालिकाओं को शुभकामना देते हुए बालिका दिवस के महत्व को बताया गया। इसी प्रकार संभागीय डाक निरीक्षक,श्री योगेश जी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार बैंक से उपस्थित अधिकारी द्वारा भी सुकन्या समृद्धि योजना से मिलने वाले लाभ को बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल आर कछच्प द्वारा भी सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं  देते हुए बच्चो के अधिकार के बारे में बताया गया।

सखी वन स्टाप सेंटर के केन्द्र प्रशासक तुलिका परगनिहा के द्वारा भी बच्चो को सखी सेंटर के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए 181 टोल फ्री नंबर की जानकारी दिए गए। इसी प्रकार चाइल्ड लाईन की रेखा शर्मा द्वारा भी चाईल्ड लाईन के संबंध में जानकारी देते हुए 1098 टोल फ्री नंबर की विस्तृत जानकारी बच्चों को दिए गए।इस अवसर पर आयोजित भाषण, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, नृत्य, मेहंदी, प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को प्रथम एवं दितीय पुरूस्कार के साथ ही सांत्वना पुरूस्कार भी दिए गए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रभा माण्डले पर्यवेक्षक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती मुन्नी पंत,परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोरी बालिकाओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, प्रथम गर्भवती महिला तथा बालिकाओं की माताएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news