राजनांदगांव

कांग्रेस की ट्रेक्टर रैली को व्यापक जनसमर्थन
27-Jan-2021 2:08 PM
कांग्रेस की ट्रेक्टर रैली को व्यापक जनसमर्थन

किसानों के समर्थन में महापौर की अगुवाई में शहर में भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
केंद्र सरकार की तीन कृषि कानूनों को लेकर करीब दो माह से दिल्ली सीमा पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में राजनांदगांव शहर में भी ट्रेक्टर रैली निकालकर कांग्रेस ने अपना जोरदार ताकत का प्रदर्शन किया। कांग्रेस के इस रैली को व्यापक जनसमर्थन मिला। 

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकली ट्रेक्टर रैली को समर्थन देने के इरादे से कांग्रेस ने स्थानीय शहर में करीब 100 ट्रेक्टरों के साथ रैली निकाली। महापौर हेमा देशमुख की अगुवाई में निकली ट्रेक्टर रैली में केंद्र सरकार से किसानों की मांग के आधार पर बिल को वापस लेने की मांग की गई। इससे पहले जयस्तंभ चौक से ट्रेक्टर रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ता सवार होकर जीई रोड से गुरूनानक चौक होते हुए मानव मंदिर चौक होकर सिनेमा लाइन के रास्ते अलग-अलग मार्गों में भ्रमण किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बकायदा सिर में गमछा बांधकर किसानों के साथ खड़े होने का हौसला दिखाया। 

रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने देश की कृषि व्यवस्था को उद्योगपतियों के हवाले करने का आरोप लगाते कहा कि किसानों को आर्थिक गुलामी की ओर धकेलने के लिए तीनों कृषि बिल कानूनी मान्यता दी गई है। देशभर में इस बिल को लेकर व्यापक विरोध होने के बावजूद केंद्र सरकार का अडियल रूख से किसान और मोदी सरकार में टकराव बढ़ा है। देश की सर्वोच्च अदालत ने भी बिल को अमल में लाते रोक  लगाते हुए एक तरह से किसानों की सुध ली है। जबकि मोदी सरकार किसानों की मांग को नजर अंदाज कर रही है। 

ट्रेक्टर रैली में जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, आफताब आलम, झम्मन देवांगन, निखिल द्विवेदी, विप्लव शर्मा, रूबी गरचा, हिमानी वासनिक, विनय झा, शरद पटेल, गणेश पवार, तथागत पांडेय समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news